UP Politics: कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Congress Leader Rahul Gandhi) को असम के मंदिर (Assam Mandir) में जाने से रोके जाने पर बवाल मचा हुआ है. बस्ती में कांग्रेस सेवा दल ने बापू की प्रतिमा के सामने धरना देकर असम की घटना का विरोध जताया. प्रदेश सचिव नोमान अहमद के नेतृत्व में कांग्रेस नेता और पदाधिकारी गांधी कला भवन पर इकट्ठा हुए. कांग्रेसियों ने न्याय यात्रा में बांधा पहुंचाये जाने, राहुल गांधी को असम के मंदिर में जाने से रोके जाने की कड़े शब्दों में निंदा की. कांग्रेस नेता नोमान अहमद ने आरोप लगाया कि असम में बीजेपी के गुंडों ने राहुल गांधी की न्याय यात्रा पर हमला कर पोस्टर फाड़े और वाहनों को भी नुकसान पहुंचाया.


राहुल गांधी को असम के मंदिर में जाने से रोके जाने का विरोध


असम की घटना लोकतंत्र के लिये दुर्भाग्यपूर्ण और चिंताजनक है. उन्होंने बताया कि राष्ट्रपति को संबोधित 3 सूत्रीय ज्ञापन डीएम के माध्यम से भेजा गया है. कांग्रेस नेता बबिता शुक्ला ने बताया कि राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा असम के नगांव जिले में पहुंची थी. वैष्णव संत शंकरदेव के जन्मस्थान बर्दोवा स्थित मंदिर में राहुल गांधी को जाने से रोका गया. राष्ट्रपति को भेजे ज्ञापन में कांग्रेस की न्याय यात्रा पर हमला करनेवालों को गिरफ्तार करने, न्याय यात्रा की सुरक्षा उपलब्ध कराने और राहुल गांधी को मंदिर में रोके जाने की जांच कराकर दोषियों पर कार्रवाई की मांग शामिल है.


कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने बापू की प्रतिमा के सामने दिया धरना


कांग्रेसियों ने राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा पर हमले को बीजेपी और आरएसएस कार्यकर्ताओं की साजिश बताया. कांग्रेस प्रदेश महासचिव एवं बस्ती जनपद प्रभारी दिलीप निषाद के आह्वान पर धरना प्रदर्शन का आयोजन किया गया. कांग्रेसियों ने पार्टी दफ्तर में गांधी की तस्वीर के सामने भजन गाकर असम की घटना का विरोध किया. उन्होंने बीजेपी और संघ कार्यकर्ताओं को सद्बुद्धि देने की प्रार्थना की. कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने बीजेपी नफरत का इतिहास रच रही है. बीजेपी की गिरावट को देश सदियों तक याद रखेगा. राष्ट्रीय कार्यसमिति के सदस्य देवेन्द्र कुमार श्रीवास्तव, प्रवक्ता मो. रफीक खां और कांग्रेस जिलाध्यक्ष ज्ञानेन्द्र पाण्डेय ‘ज्ञानू’ भी विरोध प्रदर्शन में शामिल हुए. 


Ramlala Pran Pratishtha: भीड़ को देखते हुए रामलला के दर्शन अस्थायी रूप से किए गए है बंद? अयोध्या पुलिस ने दी सफाई