UP News: बस्ती (Basti) जनपद में दबंगों का कहर जारी है और लगातार अलग-अलग थाना क्षेत्रों से गुंडागर्दी की तस्वीरें सामने आ रही है. ताजा मामला कोतवाली थाना क्षेत्र के हरदिया बुजुर्ग गांव का है जहां जमीन को लेकर हुए विवाद (Land Dispute) में दबगों ने एक व्यक्ति पर हमला कर दिया. मारपीट की यह घटना कैमरे में कैद हो गई. पीड़ित पक्ष की तरफ से केस दर्ज किया गया है. 


हरदिया बुजुर्ग गांव के राम सुरेश और उनके विपक्षी बंशीधर दुबे के बीच विवादित जमीन के बगल से रास्ता निकालने को लेकर मतभेद है. इस झगड़े की शिकायत कई बार राम सुरेश की तरफ से राजस्व विभाग के अधिकारियों और पुलिस में की जा चुकी है लेकिन इस पर कोई कार्रवाई नहीं हुई. जिसका नतीजा यह हुआ कि विवाद काफी बढ़ गया और दूसरा पक्ष कानून को हाथ में लेते हुए मारपीट पर उतारू हो गया.


पुलिस पर एक्शन लेने में आनाकानी के आरोप


 मारपीट की यह घटना कैमरे में कैद हो गई. आरोप है कि इस वायरल वीडियो के आधार पर कार्रवाई करने के बजाय कोतवाली पुलिस आनाकानी करती रही लेकिन मामला अधिकारियों के संज्ञान में आया तो तत्काल दोनों पक्षों के खिलाफ शांति भंग करने के मामले में चालान जारी किया गया. इस बीच पीड़ित पक्ष ने दबंगों के खिलाफ केस दर्ज कराया है. वहीं, इस पूरे मामले को लेकर एसपी आशीष श्रीवास्तव से जब बात की गई तो उन्होंने कहा कि इस प्रकरण में जमीन को लेकर दो पक्षों में विवाद है और मारपीट की वीडियो के आधार पर पीड़ित पक्ष की तरफ से केस दर्ज कराया गया है. इसके अलावा शांतिभंग करने पर दोनों पक्षों के चालान भी किए गए हैं. विवेचना के आधार पर  आगे की कार्रवाई की जा रही है.


ये भी पढ़ें -


Kanpur News: पांच दिन से लापता युवक का शव नहर में मिला, परिवार ने जताई हत्या की आशंका