Basti News: बस्ती में पशु पालकों के घरों के बाहर बंधे मवेशी की चोरी कर उनकी खरीद फरोख्त करने वाले गिरोह का पुलिस ने खुलासा किया है. पुलिस ने एनकाउंटर के बाद तीन पशु तस्करों को गिरफ्तार कर लिया है. मुठभेड़ में एक आरोपी को गोली लगी है. साथ ही एक सिपाही भी घायल हो गया जिसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है.


पुलिस नें 3 गौ तस्करों को किया गिरफ्तार
थानाध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार तिवारी और  एंटी व्हीकल थेफ्ट टीम प्रभारी गजेन्द्र सिंह की संयुक्त कार्रवाई में 3 गौ तस्करों को गिरफ्तार किया गया है. जिन्हें बक्सर और भौसिंहपुर के बीच जाने वाले रास्ते से दबोचा गया. गौ तस्कर बगीचे में पशुओं को पिकअप में लाद रहे थे कि पुलिस टीम को देखकर उन्होंने फायरिंग शुरु कर दी, जिसमें एक गोली सिपाही इशांत के बांह को छूते हुए निकल गयी, जबकि एक गोली थानाध्यक्ष नगर के बुलेट-प्रूफ जैकेट पर लगी. 


एक आरोपी के पैर में लगी गोली
पुलिस द्वारा आत्मरक्षा में किए गए जवाबी फायर में एक आरोपी शमशुदोहा के पैर में गोली लगी जिससे वह मौके पर ही गिर गया. बाकि 3 आरोपियों में से 2 आरोपियों को खेत में पकड़ लिया गया. एक आरोपी अंधेरे का फायदा उठाकर मौके से भाग निकला. इस मुठभेड़ के बाद गौ तस्करों के पास से कई अवैध असलहे और एक पिकअप मवेशी बरामद हुए है.


इतना सामान बरामद
एसपी आशीष श्रीवास्तव ने जानकारी देते हुए बताया कि मुठभेड़ के दौरान एक गौ तस्कर के पैर में गोली लगी है और सिपाही भी घायल हुआ है. दोनों का इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है, जहां दोनों खतरे से बाहर हैं. मुठभेड़ में तीन लोग गिरफ्तार हुए हैं, इनके पास से अवैध असलहा भी बरामद हुए हैं. एक पिकअप भी बरामद हुई है जिससे ये मवेशियों को यहां से ले जा रहे थे. ये कुशीनगर के रहने वाले हैं, जल्द ही इनके खिलाफ गैंगस्टर की कार्रवाई की जाएगी और अवैध संपति को कुर्क किया जाएगा.


ये भी पढ़ें:-


Uttarakhand Weather Update: उत्तराखंड में मौसम विभाग ने जारी किया बारिश का येलो अलर्ट, जानें- अपने इलाके के मौसम का हाल


Pauri News: पौड़ी दौरे पर पहुंची भारत सरकार की टीम, 'कैच द रेन' अभियान के तहत अधिकारियों से जुटाई ये जानकारी