Basti Crime News: 9 साल की मासूम बच्ची से रेप करने में रहा असफल, कीचड़ में मुंह और नाक दबाकर कर दी हत्या
UP Crime News: पड़ोस में चल रही शादी समारोह से अचानक बच्ची लापता हो गई थी, जिसके बाद पुलिस छानबीन में जुटी हुई थी. 24 घंटे के अंदर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया.
![Basti Crime News: 9 साल की मासूम बच्ची से रेप करने में रहा असफल, कीचड़ में मुंह और नाक दबाकर कर दी हत्या Basti Crime failed to rape 9 year innocent girl killed her pressing her mouth and nose in mud ANN Basti Crime News: 9 साल की मासूम बच्ची से रेप करने में रहा असफल, कीचड़ में मुंह और नाक दबाकर कर दी हत्या](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/02/20/6fba00e946b3d4b1d6923c737cfae8a01676913682769561_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
UP News: उत्तर प्रदेश के बस्ती जिले में बीते 18 फरवरी को उस समय सनसनी मच गई थी, जब लालगंज थाना क्षेत्र की रहने वाली 9 साल की मासूम बच्ची पड़ोस में ही शादी समारोह से लापता हो गई थी. इसके बाद परिजनों ने बच्ची को चारों ओर तलाशा किया, लेकिन वह नहीं मिली. इसके बाद थक हारकर परिजनों ने इसकी सूचना पुलिस को दी, जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और छानबीन शुरू कर दी. देर रात तक काफी मशक्कत करने के बाद भी जब पुलिस को बच्ची हाथ नहीं लगी तो सुबह फिर से उसका सर्च ऑपरेशन चलाया गया. जिसके बाद बच्ची पास के ही तालाब के कीचड़ में मिली, जिसकी मौत हो चुकी थी.
24 घंटे के अंदर पकड़ा गया आरोपी
मौत की सूचना मिलते ही बच्ची के घरवालों में कोहराम मच गया और क्षेत्र में सनसनी फैल गई. घरवालों को पहले से ही अपने बच्ची के साथ अनहोनी होने का डर था और उनका डर तब यकीन में बदला, जब उनकी बेटी तालाब के कीचड़ में लथपथ मिली. किसी व्यक्ति ने मासूम के साथ रेप करके उसे मार डाला था. जैसे ही इसकी सूचना पुलिस के आला अधिकारियों को हुई सभी मौके पर पहुंचकर घटना के हर एंगल से जांच की. इतना ही नहीं कई टीमें आरोपी के धरपकड़ में लगा दी गई. बस्ती पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए रेप के आरोपी को 24 घंटे के अंदर ही धर दबोचा. पुलिस ने आरोपी की पहचान 24 वर्षीय मिथुन राजभर के रूप में की है.
थाना लालगंज पर बीते 18 तारीख को सूचना प्राप्त हुई कि गांव के एक परिवार में भाई के लड़के की शादी थी, जिसमें घर के सभी पुरुष शाम को बारात चले गये. घर में सभी महिलाएं नाच गा रही थी. रात के समय परिवार में एक बच्ची 09.30 बजे के बाद दिखाई नहीं दी, तो परिवार वालों ने बच्ची को खोजना शुरू किया, लेकिन देर रात तक जब बच्चे नहीं मिली तो इसकी सूचना परिजनों ने बस्ती पुलिस को दी. इसके बाद लगातार सर्च ऑपरेशन के बाद बच्ची सुबह गांव के तालाब के कीचड़ में मृत अवस्था में मिली. इस घटना की सूचना मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया, जिसके बाद पुलिस एक्टिव मोड में आ गई और कई टीमों को लगाकर घटना के खुलासे में जुट गई.
आरोपी का कबूलनामा
बस्ती पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए 24 घंटे के अंदर रेप के आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. इसके बाद आरोपी ने अपना जुर्म कबूल करते हुए बताया कि 18 तारीख की शाम मेरे पट्टीदारी में हो रही शादी की बारात गोरखपुर गयी थी. जिसमें पट्टीदारी के सभी लोग बारात में चले गए. आरोपी ने बताया कि वह जानबूझकर रुक गया और रात में डीजे बजाकर महिलाओं बच्चियों के साथ डांस कर रहा था. जब डांस खत्म हुआ तो सभी महिलाएं बच्चियां घर चली गयी. आगे पुलिसिया पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वह मृतका को चाहता था, जिसको वह पहले भी टॉफी देता रहा है. उस रात उसके टॉफी दिखाने के इशारे पर वह उसके पास आ गयी और जहां उसने उसको टॉफी खिलाया और कहा की चलो और आगे चलते हैं और तुमको टॉफी दूंगा.
टॉफी की लालच में मासूम बच्ची आरोपी के साथ सूनसान गड्ढे में आ गई. जहां उस आरोपी ने उसके साथ रेप किया. आरोपी ने कहा कि रेप के बाद मासूम बच्ची बोली कि ये बात वो अपने मां-बाप से बतायेगी. इस बात से आरोपी डर गया और उसकी हत्या कर कीचड़ में लाश को दफनाने के बाद वहां से भाग गया. आरोपी ने अपने इकबालिया जुर्म में बच्ची के साथ किये गए हैवानियत को कुबूल तो कर लिया, लेकिन इस दर्दनाक घटना से यह प्रश्न भी खड़ा हो गया कि बेटियां आज भी दरिंदों से सुरक्षित नहीं हैं.
क्या कहा पुलिस ने?
इस मामले में एसपी आशीष श्रीवास्तव ने बताया कि पुलिस ने जांच के बाद मृतका के रिश्तेदार मिथुन राजभर को गिरफ्तार किया. उन्होंने बताया कि शादी के दिन अभियुक्त ने मृतका को अपनी सहेलियों के साथ खेलते समय टॉफी का लालच देकर सुनसान जगह ले जाकर रेप करने की कोशिश की, लेकिन जब वह इसमें असफल रहा तो उसने बच्ची को कीचड़ में मुंह और नाक दबा कर हत्या कर दी. आरोपी ने अपना इकबाल जुर्म कर लिया है. जिसके बाद इस मामले में धारा 376 के साथ पॉक्सो एक्ट की धारा भी लगाई गई है.
ये भी पढ़ें: UP Politics: अखिलेश ने राज्यपाल के अभिभाषण पर उठाए सवाल, कहा- 'G20 का दावा करने वाले..गमले तक नहीं बचा पाए'
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)