Basti Crime News: उत्तर प्रदेश के बस्ती में अपने शौक को पूरा करने के लिए एक युवक ने अपने पिता के मालिक से ही फोन कर रंगदारी मांग ली. फिर मामला आगे बढ़ने पर पुलिस ने युवक को लुधियाना से गिरफ्तार कर लिया है. पकड़े युवक ने बताया कि मोबाइल और कपड़े के शौक को पूरा करने के लिए उसने काफी लोगों से उधार ले लिया था और जब उससे लोग पैसा वापस मांगने लगे तो तरकीब निकाली और पिता के बॉस को फोन करके रंगदारी मांग ली और न देने पर जान से मारने की धमकी तक दे डाली.


जिले के एएसपी ने बताया कि रंगदारी के मामले में आरोपी युवक को पकड़ लिया गया है, पूछताछ पर अभियुक्त ने बताया कि उसके पिता भगौती मिश्रा एक साल पहले कस्बे के ही व्यापारी प्रभात चन्द्र शुक्ला के यहां चक्की पर काम करते थे जिनका मोबाइल नंबर को वो जानता था, आरोपी युवक ने बताया कि लुधियाना में रहकर महंगा फ्लैट लेकर रह रहा था और कीमती टीवी व फ्रिज आदि सामान खरीद रखा था.


उसका महीने का खर्च ज्यादा था, इसलिए उसने रंगदारी वाला रास्ता अपनाया. उसने कहा कि लुधियाना में अपने खाने पीने व रहने के लिए कई लोगों से उधार ले रखा था, जिसे लोग बार बार मांग रहे थे तो उसने सोचा कि  पिता भगौती प्रसाद जो प्रभात चन्द्र शुक्ला के यहां काम करते थे, उन्हीं से डरा धमका कर पांच लाख रुपये मांग कर अपना उधार चुका दूंगा.


प्रभात चन्द्र शुक्ला के मोबाइल पर उसने अपने मोबाइल से कॉल कर पांच लाख रुपये की मांग की, नहीं देने पर जान से मारने की धमकी दी. इस मामले में मुंडेरवा थाने में मुकदमा दर्ज किया गया, जिस पर पुलिस लगातार काम कर रही थी और अब जाकर युवक पकड़ में आया है, जिससे पूछताछ में पता चला कि मजाक मजाक में उसने फोन करके रंगदारी मांगी जो अब पछता रहा है कि उसने ऐसा क्यों किया, फिलहाल आरोपी को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया गया है.


इसे भी पढ़ें:


Gyanvapi Masjid Verdict: ज्ञानवापी-श्रृंगार गौरी मामले में अदालत ने दिया फैसला, कोर्ट कमिश्नर बदलने की मांग पर कही ये बात


UP Politics: अब्बास अंसारी को इलाहाबाद हाईकोर्ट से बड़ा झटका, पुलिस अब कभी भी कर सकती है गिरफ्तार