UP Crime News: मणिपुर की दो महिलाओं का सरेआम चीरहरण होने के बाद बस्ती (Basti) से मानवता को शर्मसार कर देने वाली घटना सामने आई है. विवाहित महिला की दर्दनाक कहानी रौंगटे खड़े कर देगी. महिला ने दुनिया के सामने ससुरालवालों की दरिंदगी को उजागर किया. रुधौली थाना क्षेत्र की एक गांव निवासी महिला आज अपनी किस्मत पर रोने को मजबूर है. मां के सामने तीन बेटियों का पालन पोषण के साथ समाज से लड़ने की भी चुनौती है. महिला की शादी दिमागी तौर पर कमजोर शख्स से नौ साल पहले हुई थी.


ससुराल वालों की दरिंदगी को महिला ने किया उजागर


ससुर पर बेटे के दिमागी कमजोरी का फायदा उठाने का आरोप है. पीड़िता ने बताया कि ससुर ने डरा धमकाकर कई बार यौन शोषण किया. ससुर के कुकृ्त्यों की जानकारी थाने में देने पर पुलिस ने सुनवाई नहीं की. उसके बाद भी ससुर ने बहू को हवस का शिकार बनाया. तंग आकर पीड़िता ने एक दिन ससुर की करतूत को वीडियो में रिकॉर्ड कर लिया.


काला सच सामने आने के बाद पुलिस को मजबूरी में ससुर पर रेप का मुकदमा दर्ज करना पड़ा. मुकदमा दर्ज होने के बाद ससुर हवालात में पहुंच गया. दूसरी तरफ भाभी पर देवर की बुरी नजर पड़ गई. उसने भी भाभी को कई बार दरिंदगी का शिकार बनाया. हाल ही में सास, देवरानी और देवर ने महिला को घर से निकालने की कोशिश की.


डीएनए टेस्ट रिपोर्ट में बड़ी बेटी का पिता निकला दादा


विरोध करने पर तीनों ने महिला की पिटाई कर दी. घटना का वीडियो वायरल होने के बाद रूधौली पुलिस ने उल्टा पीड़िता पर मुकदमा दर्ज कर लिया. बड़ी बेटी का डीएनए टेस्ट करवाया गया है. डीएनए टेस्ट रिपोर्ट में खुलासा हुआ कि बेटी का पिता कोई और नहीं बल्कि दादा है. विवाहित महिला का जीवन नरक सा हो गया है. पति पत्नी की जिंदगी नहीं बचा सकता.


सास और देवर महिला की जिंदगी के दुश्मन बने हुए हैं. ऐसे में महिला इंसाफ की उम्मीद करे तो किससे. तीन बेटियों के साथ महिला दर दर भटकने को मजबूर है. एएसपी दीपेंद्र चौधरी ने कहा कि वीडियो के आधार पर कार्रवाई की जायेगी. एक प्रार्थना पत्र महिला की तरफ से दिया गया है. महिला को पीटने का वीडियो भी संज्ञान में आया है. पुलिस मामले में जरूर वैधानिक कार्रवाई करेगी. 


एटा में दर्दनाक हादसा: नहर में बेकाबू होकर गिरी कार, डूबने से परिवार के चार सदस्यों समेत पांच लोगों की मौत