UP: बस्ती जिले के नगर थाना के बक्सर गांव में दलित व्यक्ति फूलचंद को स्वर्ण जाति के दबंग व्यक्ति पंकज ने इस लिए पीट दिया कि वह उनके लगाए गए पेड़ के नीचे बैठ कर छांव ले रहा था. मामला चुनावी रंजिश का बताया जा रहा है. पीड़ित ने दबंग पंकज के भाई को चुनाव में वोट नहीं दिया जिसकी रंजिश काफी दिनों से थी. बताया जा रहा है कि पीड़ित फूलचंद बीमाऱ था.

12 दिन बाद दर्ज हुआ मामला
पीड़ित दलित युवक ने बताया कि बेलाड़ी बाजार से दवा लेकर गाँव वापस आ रहा था. दोपहर में धूप बहुत तेज होने की वजह से वह पेड़ के नीचे छाँव लेने बैठ गया. उसी दौरान गाँव के दबंग पंकज को चुनावी दुश्मनी निकालने का मौका मिल गया. उसने पीड़ित फूलचंद को गाली देते हुए लात घूसे से पिटाई कर दी. पीड़ित जब शिकायत लेकर नगर थाना पहुंचा तो उसकी शिकायत पर मुकदमा दर्ज नहीं हुआ. पीड़ित 12 दिन से थाने का चक्कर लगा रहा लेकिन मुकदमा दर्ज नहीं किया गया है. जिसके बाद पीड़ित थक हारकर आज समाधान दिवस में पहुंचा. सीडीओ राजेश प्रजापति के पास इंसाफ की गुहार लगाई.


Bahraich News: बहराइच में भी लगे राज ठाकरे के खिलाफ पोस्टर, उत्तर भारतीयों से माफी मांगने को कहा गया





चुनावी रंजिश का है मामला
सीडीओ ने मामले की गंभीरता को देखते हुए तत्कालीन सीओ को जांच कर कार्रवाई करने का आदेश दिया. सीडीओ ने कहा की एक शिकायत पत्र आया है जिसमें पुरानी चुनावी रंजिश के कारण दलीत के साथ मारपीट करने का आरोप है. मामले की जांच का आदेश दिया गया है. जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी.


यह भी पढ़ेंChandauli News: चंदौली की घटना के विरोध में AAP कार्यकर्ताओं का धरना प्रदर्शन, तहसीलदार को सौंपा ज्ञापन