UP Crime News: बस्ती में युवक की हत्या का खुलासा, एक 'शब्द' की वजह से चाची ने ही ली थी जान
Basti Murder Case: बस्ती के सोनहा थाना क्षेत्र में घर में सो रहे युवक पर हमला किया गया था. इस बेरहमी से हत्या की गई थी कि कमरे के दीवार पर खून के छींटें मिले थे. पुलिस इसकी जांच में जुटी हुई थी.
![UP Crime News: बस्ती में युवक की हत्या का खुलासा, एक 'शब्द' की वजह से चाची ने ही ली थी जान Basti Deepak Murder Case up police revealed aunt and uncle Arrested with For Killing ANN UP Crime News: बस्ती में युवक की हत्या का खुलासा, एक 'शब्द' की वजह से चाची ने ही ली थी जान](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/09/26/ea06b9f7d01626e0b00c0b7a2eff64d51695729734930367_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
UP News: उत्तर प्रदेश के बस्ती (Basti) में घर में सो रहे युवक की हत्या के मामले का पुलिस ने खुलासा कर दिया है. मृतक दीपक (Deepak) की हत्या के आरोपी को गिरफ्तार कर पुलिस ने चौंकाने वाला खुलासा किया है. ऐसा अंदाजा लगाया जा रहा था कि युवक किसी पुरानी रंजिश का शिकार बना था. पुलिस की सुई उसी पुरानी रंजिश पर थी जिसे सुलझा लिया है. पूरा मामला सोनहा थाना (Sonha Police Station) क्षेत्र के कनेथु गांव का है.
आशंका जताई जा रही थी कि सो रहे युवक पर कुछ दबंगों ने घर में घुसकर हमला किया. बदमाशों ने इस बेरहमी से हत्या की कि कमरे के दीवार पर खून के छींटें मिले थे. घर में अन्य और लोग भी सोए हुए थे. सूचना मिलते ही पुलिस अधीक्षक गोपाल कृष्ण चौधरी मौके पर पहुंचे, जहां उन्होंने घर में अंदर जाकर गहनता से जांच की और आस-पास के लोग से पूछताछ की. कुछ व्यक्तियों के नाम बताने पर पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार कर पूछताछ शुरू कर दी थी.
युवक ने चाची पर लगाया था ये आरोप
पुलिस के पूछताछ में मृतक की चाची लालमती ने बताया, "कुछ दिन पहले आपसी रंजिश के कारण आपसी विवाद के दौरान युवक और उसकी मां किरण देवी ने मेरे उपर चारीत्रिक आरोप लगाया था, जिससे मैं आहत थी और उसी दिन निश्चय कर लिया था कि मैं उसे जिंदा नहीं छोड़ूंगी. यह बात अपने पति को बताई तो उन्होंने भी सहमति जताई. मौका पाकर रात्रि 2.00 बजे बरामदे से होकर युवक के कमरे में घुस गए और घर में पहले से रखे पुरानी बुलट की स्टील रॉड से उसके सिर पर प्रहार कर दिया, जिससे उसकी मौत हो गई.
मामले का खुलासा करते हुए अपर पुलिस अधीक्षक ने बताया कि मृतक का शव उसके घर में मिलने की सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस और फॉरेंसिक टीम के साथ डॉग स्क्वायड की टीम ने जांच शुरू की थी. मामले में पुलिस ने चार लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर आगे की जांच में जुटी हुई थी. मृतक के चाचा उमाशंकर चौरसिया, पत्नी लालमति और उनके दुकान पर काम करने वाले दारा के साथ-साथ ड्राइवर हजरत के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज किया गया था.
खुलासा करने वाली पुलिस टीम को 10 हजार का इनाम
अपर पुलिस अधीक्षक ने बताया कि पूछताछ के दौरान मृतक की चाची और चाचा ने अपना जुर्म कबूल कर लिया. उनसे गहराई से पूछताछ की गई तो उन्होंने बताया कि परिवार के बीच रंजिश काफी दिनों से चल रही थी. तीन-चार दिनों पहले दीपक और आरोपी चाची लालमति के बीच विवाद हुआ था. दीपक ने अपनी चाची के खिलाफ चारित्रिक दोष का भी आरोप लगाया था. इसकी वजह से वह काफी आहत थी और उसने यह निश्चित कर लिया था कि इसका वह बदला लेगी.
एएसपी गोपाल कृष्ण चौधरी के मुताबिक इसी योजना के तहत 24 सितंबर की रात को युवक की चाची ने लोहे की रॉड से उसके सिर पर तीन से चार बार गंभीर वार किया. फिर दोनों लोग जाकर कमरे में सो गए. इलाज के लिए ले जाते समय दीपक की मौत हो गई. मामले का खुलासा करने वाली टीम को पुलिस अधीक्षक ने 10000 हजार रुपये इनाम की घोषणा की है. उन्होंने बताया कि आरोपियों की गिरफ्तारी सल्टौवा चौराहे के पास से की गई है. पुलिस ने हत्या में प्रयुक्त की गई लोहे की रॉड और खून से सने कपड़े भी बरामद किए हैं.
ये भी पढ़ें- Ram Mandir: राम मंदिर का गर्भ गृह तैयार, मुख्य पुजारी आचार्य सत्येंद्र दास बोले- 'लोग देख सकेंगे कैसा था त्रेता युग'
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)