(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
बस्ती में विश्वविद्यालय बनाने की फिर उठी मांग, सीएम योगी आदित्यनाथ ले सकते हैं बड़ा फैसला
UP News: बस्ती में एक बार फिर विश्वविद्यालय बनाने की मांग उठी है. इसके लिए स्थानीय लोगों ने सीएम योगी आदित्यनाथ को पत्र लिखकर मांग की है. पिछले 25 साल से विश्वविद्यालय बनाने की मांग चली आ रही है.
Basti News: 25 साल से बस्ती जनपद में विश्वविद्यालय बनाने की मांग चली आ रही है. कुछ साल पहले यह मांग पूरी होने ही वाली थी, तभी पूर्व मुख्यमंत्री जगदंबिका पाल ने बस्ती जनपद में बनने वाले विश्वविद्यालय को अपने लोकसभा क्षेत्र सिद्धार्थनगर में लेकर चले गए और वहां कपिल वस्तु में सिद्धार्थ विश्वविद्यालय की स्थापना हो गई, साथ ही बस्ती के छात्रों व युवाओ की सपना चकनाचूर हो गया. आज भी जनपद में विश्व विध्यालय की स्थापना का प्रयास जारी है. बस्ती के रहवासी लगातार मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मांग कर रहे हैं.
बस्ती में आचार्य राम चन्द्र शुक्ल हिन्दी विवि की स्थापना को लेकर एक बार फिर से मुहिम तेज हो गई है. छात्रसंघ के पूर्व अध्यक्ष और समाजसेवी दुर्गादत्त पाण्डेय ने मुख्यमंत्री को दुबारा पत्र लिखा है. बस्ती जनपद के जनप्रतिनिधियों से इस मुद्दे पर मुखर होने की भी अपील किया है. पिछले वर्ष एपीएन के पूर्व प्राचार्य एवं शिक्षाविद डाक्टर भानु प्रताप सिंह के नेतृत्व में प्रतिनिधि मंडल ने सीएम योगी से भेंट भी की थी और सीएम को बताया था विश्वविद्यालय के लिए अगर सरकार को ज़मीन की ज़रूरत होती है तो किसान डिग्री कॉलेज के पास उपलब्ध ज़मीनों से विवि बनाने की जरूरत पूरी हो सकती है. मण्डल मुख्यालय पर विवि की स्थापना आज समय की माँग है. कहा कि आचार्य शुक्ल जैसी विभूति को सम्मान देने से बस्ती की पहचान बनेगी.
सीएम योगी ने दिया था आश्वासन
बस्ती मंडल मुख्यालय पर विवि स्थापना की पहल के लिए छात्रसंघ के पूर्व अध्यक्ष एवं समाजसेवी दुर्गादत्त पाण्डेय ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को दुबारा पत्र लिखा है. बस्ती मंडल मुख्यालय पर एक विवि की स्थापना हो इसके लिए मुख्यमंत्री से आग्रह किया है. उन्होंने इसके लिए बस्ती के जनप्रतिनिधियों से भी इस मुद्दे पर मुखर होने की की अपील की है. पिछले वर्ष एपीएन पीजी कॉलेज के पूर्व प्राचार्य डाक्टर भानु प्रताप सिंह, अमर कंटक केंद्रीय विवि में प्रोफ़ेसर एवं शिवहर्ष किसान पी जी कॉलेज के पूर्व प्राचार्य डाक्टर जगदंबा प्रसाद शुक्ल, बाबा साहेब बीआर अंबेडकर केंद्रीय विवि लखनऊ में सहायक प्रोफ़ेसर बलजीत श्रीवास्तव, मुंबई से संगीत निर्देशक आनंद शांडिल्य ने मुख्यमंत्री योगी से उनके आवास पर मिलकर इसकी पहल किया था. सीएम योगी ने इस मुद्दे को ध्यानपूर्वक सुना और आवश्यक कार्रवाई का आश्वासन दिया था.
ये भी पढ़ें: लॉयड इंजीनियरिंग कॉलेज में अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन की शुरुआत, तीन दिनों तक चलेगा आयोजन