Basti: बाढ़ पीड़ितों से मिलने पहुंचे डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक रेड कार्पेट देख भड़के, कहा - सेल्फी खिंचवाने नहीं आया हूं
उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक बस्ती में बाढ़ पीड़ितों से मिलने पहुंचे थे. इस दौरान उनका प्रशासन द्वारा भव्य स्वागत हुआ जिसे देखकर वह भड़क गए.
UP News: यूपी के डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक (Brajesh Pathak) सोमवार को बस्ती (Basti) पहुंचे. उनके लिए यहां रेड कार्पेट (Red Carpet) और टेंट लगाया गया था. यह देखकर वह भड़क गए. अपने भव्य स्वागत से नाराज ब्रजेश पाठक ने जिला प्रशासन को चेतावनी देते हुए कहा कि यहां बाढ़ से लोग परेशान हैं और वह उनसे मिलने आएं. वह यहां सेल्फी लेने नहीं आए.
मेरे लिए न करें ऐसी व्यवस्था - ब्रजेश पाठक
डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने कलवारी के डकही गांव में बाढ़ राहत शिविर में पीड़ितों को राहत सामग्री बांटी. बाढ़ पीड़ितों के बीच अपना भव्य स्वागत देख कर उन्होंने सख्त लहजे में कहा, 'ऐसे कार्यक्रम में जहां लोग बाढ़ से परेशान हैं. भविष्य में ऐसा स्वागत न किया जाए. मैं यहां पर सरकार की तरफ से बाढ़ राहत शिविर में राहत सामग्री बांटने आया हूं, लेकिन कार्यक्रम में आकर मुझे बहुत दुख हुआ. मेरे लिए व्यवस्था ऐसी व्यवस्था न करें. टेंट और दरी बिछाने की कोई जरूरत नहीं है. यह सारा का सारा पैसा हमारे भाइयों-बहनों और बुजुर्गों को मिलना चाहिए. जो बाढ़ की वजह से काफी परेशान हैं. हम लोग यहां सेल्फी लेने नहीं आए हैं, हम लोग आप के दर्द का अहसास करने आए हैं.'
आपकी आवश्यकता पूरी करने आया हूं - ब्रजेश पाठक
ब्रजेश पाठक ने कहा कि हमारे गरीब भाइयों, बहनों और बुजुर्गों ने इस बाढ़ में बहुत पीड़ा झेली है. उन्होंने डीएम को निर्देश दिया कि जिन लोगों का मकान बाढ़ की वजह से गिर गया है उनको तत्काल मुख्यमंत्री आवास योजना के तहत मकान दिया जाए और जिन इलाकों में बाढ़ आई है. वहां पर भविष्य में बाढ़ न आए इसकी व्यवस्था की जाए. उन्होंने राहत शिविर में मौजूद लोगों से कहा, 'मैं इसलिए आप लोगों के बीच आया हूं कि जो भी आपकी तकलीफ है इस को महसूस करूं और जो भी आपकी आवश्यकता है उस को तत्काल पूरा कर सकूं, आप को चिंता करने की कोई आवश्यकता नहीं है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने आप लोगों के लिए सारी व्यवस्था कर रखी है.'
ये भी पढ़ें -
Basti Flood: राहत सामग्री लेकर जा रही नाव पुल से टकराई, डूबने से बाल-बाल बचे विधायक और एसडीएम