Basti News: उत्तर प्रदेश के बस्ती जिले में एक बार फिर चोरी के नाम पर भीड़ ने एक महिला को निशाने पर ले लिया. इस बार भीड़ का शिकार बोलने व सुनने में अक्षम एक दिव्यांग महिला बन गई. भीख मांगकर पेट पालने वाली इस महिला को बच्चा चोर कहकर पहले भीड़ ने घेर लिया. इसके बाद जबरन भीड़ में शामिल कुछ महिलाओं की मदद से तलाशी ली गई. विरोध करने पर उसके साथ हाथापाई करते हुए पॉलीथीन में रखी पांच-पांच सौ रुपये के नोट की गड्डी को छीन लिया गया.
सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने पीड़ित महिला को भीड़ से छुड़ाया और जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. दो लोगों को पुलिस ने मौके से हिरासत में लिया है. दिव्यांग महिला अपना नाम व पता बताने में असमर्थ है. इस पूरी घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
इस तरह से हुई घटना
पुलिस का कहना है कि घटनाक्रम से संबंधित सभी जानकारियों को जुटाया जा रहा है. ऐसा करने वालों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर सख्त कार्रवाई की जाएगी. कोतवाली थाना क्षेत्र के कोपिया गांव में एक बुजुर्ग महिला पहुंची, जिसकी उम्र करीब 60 वर्ष है. बताया जा रहा है कि बोलने व सुनने में अक्षम यह महिला आस-पास के गांव व चौराहों पर भीख मांग कर अपना जीवन यापन करती है. इस महिला को गांव में देख कुछ लोगों ने रोका और उससे नाम व पता पूछने लगे. लेकिन वह अपना नाम पता नहीं बता सकी. इसके कारण कोई उसे बच्चा चोर तो कोई चोर-चोर कहकर घेरने लगा. थोड़ी ही देर में भीड़ बढ़ गई. उसके साथ हाथापाई की जाने लगी.
UP News: फिरोजाबाद में इनामी बदमाश गिरफ्तार, पुलिस से मुठभेड़ के दौरान घायल हुआ अपराधी
भीड़ ने आपस में बांट लिए महिला के पैसे
वायरल वीडियो में साफ नजर आ रहा है कि किस तरह महिला इशारों में भीड़ को अपनी बेबसी बयां करने की कोशिश कर रही है. इसके बाद महिला में शामिल महिलाओं की मदद से उसकी तलाशी ली गई. पॉलीथीन में पांच सौ के नए व पुराने (बंद हो चुकी करेंसी) की गड्डी मिली. वीडियो में पांच सौ रुपये के नोट की गड्डी लहराते भी एक शख्स नजर आ रहा है. बताया जा रहा है कि नए नोट की गड्डी करीब एक से दो लाख रुपये के बीच थी, जिसे आपस में भीड़ ने बांट लिया, जबकि पांच सौ के बंद चुके पुराने नोट की गड्डी दिव्यांग महिला को वापस का दिया गया.
माना जा रहा है कि महिला ने भीख मांग-मांगकर इतने पैसे जमा किए रहे होंगे. सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे डीएसपी आलोक प्रसाद ने बताया कि विक्षिप्त महिला को जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. गांव के दो लोगों को हिरासत में लेकर कोतवाली लाया गया है. छानबीन कर उचित कार्रवाई की जा रही है. इस मामले में गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर पुलिस कठोर कार्रवाई कर रही है.