Basti Today News: बस्ती विकास प्राधिकरण ने बेसमेंट में चल रही लाइब्रेरी और कोचिंग संस्थानों को चिन्हित करना शुरू कर दिया है. आज जिले में कुल चार लाइब्रेरी को प्रशासन ने सील कर दिया है. बेसमेंट में रेस्टोरेंट चलाने वालों पर भी अब BDA की तिरछी नजर पड़ने वाली है.


दिल्ली में कोचिंग हादसे के बाद प्रदेश की योगी सरकार ने जिले के सभी जिलाधिकारियों को बेसमेंट में संचालित हो रहे लाइब्रेरी,कोचिंग सेंटरों,रेस्टोरेंट और अन्य पर कार्रवाई के आदेश दिए हैं. उसी कड़ी में बस्ती में आज बीडीए की टीम जिले में संचालित लाइब्रेरी,और कोचिंग सेंटरों को चिन्हित करना शुरू कर दिया है.


बेसमेंट में चल रही चार लाइब्रेरी सील


जैसे ही बीडीए को टीम चिन्हित जगहों पर पहुंची तो आसपास के लोगों में खलबली मच गई, और लोग अपना अपना शटर बंद कर के भागने लगे. घर पर बने बेसमेंट में संचालित लाइब्रेरी सेंटर को टीम सेल कर दिया,टीम ने बड़ेबन ब्लॉक रोड स्थित गीता लाइब्रेरी,पचपेड़िया रोड खीरी घाट स्थित रेड लाइब्रेरी, खिरीघाट स्वाध्याय और पिकौरा शिवगुलाम स्थित गर्ग लाइब्रेरी को सील कर दिया गया है. चेतावनी देते हुए लोगों नोटिस जारी कर दिया गया है और मनमानी करने पर कठोर कार्रवाई के भी निर्देश दिए गए हैं.


बेसमेंट में नहीं की जा सकती है ये काम 


बीडीए एक्ट के तहत बेसमेंट का उपयोग पार्किंग या स्टोरेज के लिए है. बीडीए के अधिशासी अभियंता संदीप कुमार के अनुसार बेसमेंट में नियमानुसार व्यावसायिक या कॉमर्शियल गतिविधियां संचालित नहीं की जा सकती. प्रथम दृष्टया पार्किंग और स्टोरेज छोड़ अन्य सभी गतिविधियां अवैध है.


आगे भी रहेगी कार्रवाई जारी 


BDA सचिव/अपर जिलाधिकारी प्रतिपाल सिंह चौहान ने बताया कि शासन से हम लोगों को डायरेक्शन प्राप्त हुआ था कि जो भी बेसमेंट बने हुए हैं उनकी चेकिंग कराई जाय कि वह मानक के अनुरूप बने हुए हैं या वैध बने हुए हैं, और उसमें जो गतिविधियां संचालित की जा रही हैं वह हमारे मानक के अनुरूप संचालित कराई जा रही है या नहीं कराई जा रही है. इस संबंध में हम लोगों ने 100 से अधिक बेसमेंटों को चिन्हित किया था और फिलहाल अभी हम लोगों ने चार बेसमेंट को सील किया है, जो मानक के विरुद्ध संचालित हो रहे थे. आगे भी या कार्रवाई जारी रहेगी.


(बस्ती से मोहम्मद शादाब की रिपोर्ट)


ये भी पढ़ें: आगरा की जामा मस्जिद के सर्वेक्षण की मांग वाली याचिका पर सुनवाई नहीं हुई पूरी, कोर्ट ने दिया ये निर्देश