बस्ती में नदियों के जलस्तर बढ़ने से मंडराया बाढ़ का खतरा, ग्राउंड पर कमिश्नर ने संभाली कमान
Basti Flood News: बस्ती मंडल में 10 से अधिक नदियां बहती हैं. मानसून की वजह से कई नदियों का जलस्तर बढ़ गया है. कमिश्नर अखिलेश सिंह ग्राउंड पर उतरकर तीन जिले के बाढ़ प्रभावित इलाकों का दौरा कर रहे हैं.
Basti Flood Update: पिछले कुछ दिनों से देश में मूसलाधार बारिश की वजह से भयंकर जल त्रासदी आ गई है. जगह जगह पानी के उफान ने कहर मचा रखा है. गली मुहल्ले घर सड़क हाइवे शहर गांव ऑफिस में भी भरी बरसात की वजह से आई बाढ़ के पानी ने प्रभावित किया है. बस्ती जनपद भी इससे अछूता नहीं है और पहाड़ों पर हो रही लगातार बारिश के कारण अब मैदानी इलाकों में बाढ़ का खतरा मंडराने लगा है.
बस्ती मंडल में 10 से अधिक नदियां बहती हैं, जिनमें राप्ती सरयू से लेकर कुवानो सहित अन्य कई नदियों में जलस्तर बढ़ गया है, जिसको लेकर बस्ती मंडल के आयुक्त और तेज तर्रार आईएएस अधिकारी अखिलेश सिंह ने खुद ही ग्राउंड पर उतरकर कमान संभाल ली है. कमिश्नर बस्ती सिद्धार्थनगर और संतकबीरनगर जिले के बाढ़ प्रभावित इलाकों का लगातार दौरा कर रहे है और हर दो घंटे पर रिपोर्ट भी ले रहे है. अभी तक बाढ़ की वजह से कोई जनहानि या गांव प्रभावित नहीं हुआ है.
सेना ने की राहत और बचाव कार्य की पूरी तैयारी
संभावित बाढ़ आपदा के दौरान जनपद बस्ती में भारतीय सेना की तरफ से अयोध्या कैंट में तैनात मराठा लाइट इनफेन्ट्री की 5वीं बटालियन के दो सदस्यीय टीम की तरफ से अति संवेदनशील गांव सुविखा बाबू का भ्रमण किया गया. आपात स्थिति में सेना की तरफ से भी राहत और बचाव कार्य की पूरी तैयारी कर ली गई है. आपदा विशेषज्ञ रंजीत रंजन ने बताया कि बटालियन के सदस्य की तरफ से जिलाधिकारी एवं अपर जिलाधिकारी से मिलकर वस्तु स्थिति से अवगत करवा दिया गया है.
भारी वर्षा के कारण नदियों का जलस्तर बढ़ा
वहीं मण्डलायुक्त अखिलेश सिंह बाढ़ की आपदा को लेकर बेहद संजीदा हैं. उनके आदेश पर वर्तमान में हो रही भारी वर्षा के कारण मंडल में स्थित नदियों के जलस्तर में लगातार वृद्धि होने के दृष्टिगत राहत और बचाव से संबंधित सूचनाओ के आदान-प्रदान के निमित्त आयुक्त कार्यालय में बाढ़ की समाप्ति तक बाढ़ कन्ट्रोल रूम क्रियाशील किया गया है. अपर आयुक्त (प्रशासन) राजीव पाण्डेय ने बताया कि प्रशासनिक अधिकारी संतोष कुमार पाण्डेय आयुक्त कार्यालय के पर्यवेक्षण में मण्डल स्तर पर कार्य किया जायेंगा. उन्होने बताया कि बाढ़ नियंत्रण कक्ष में दूरभाष नंबर 05542-245301 स्थापित है.
बाढ़ को लेकर तैनात अधिकारी
अपर आयुक्त ने बताया कि आयुक्त कार्यालय के कर्मचारी प्रधान सहायक संदीप यादव और कनिष्ठ सहायक पवन यादव को सुबह 6 से दोपहर 2 बजे तक, प्रधान सहायक रमेश चन्द्र और वरिष्ठ सहायक राजेश रसाल को दोपहर 2 से रात्रि 10 बजे तक तथा वरिष्ठ सहायक आफताब अहमद और कनिष्ठ सहायक आलोक कुमार सिंह को रात्रि 10 से प्रातः 6 बजे तक आगामी 23 जुलाई 2024 तक ड्यूटी लगायी गयी है.
अलर्ट पर कर्मचारी
कमिश्नर ने साफ तौर पर ड्यूटी पर लगाए गए कर्मचारियों को निर्देशित किया है कि जनपद कंट्रोल रूम से सत्त समन्वय बनाये रखें और नदियों के जल स्तर के संबंध में रिपोर्ट रजिस्टर में अंकित करते हुए प्रभारी अधिकारी को समय से अवगत कराये. उन्होंने यह भी निर्देश दिया है कि कन्ट्रोल रूम में प्राप्त शिकायतों का नियमित रूप से परीक्षण कर सम्बन्धित अधिकारियों से समन्वय स्थापित करते हुए समय प्रकरण का निस्तारण कराना सुनिश्चित करेगें. आयुक्त ने कहा है कि तैनात कर्मचारियों के आकस्मिक अवकाश लेने की स्थिति में सौरभ कुमार श्रीवास्तव को प्रतिस्थानी के रूप में ड्यूटी लगायी जायेगी.
ये भी पढ़ें: लेखपाल बनते ही पत्नी ने छोड़ दिया पति का साथ, 5 साल पहले ही की थी लव मैरिज