Basti Crime News: बस्ती जनपद के अलग-अलग थाना क्षेत्र में सुबह से लाशों का मिलने का सिलसिला शुरू हुआ और दोपहर में खत्म हुआ.जिसमें पहली लाश स्टेडियम गेट के सामने मिली जो की हैरान कर देने वाली थी. क्योंकि यह एरिया बस्ती जनपद का पाश इलाका माना जाता है, इसका कारण है यहां पर जिलाधिकारी कार्यालय और चंद कदम की दूरी पर एसपी कार्यालय, बावजूद इसके इस क्षेत्र में लाश मिलने से पुलिस की रात्रि गश्त व्यवस्था पर भी सवालिया निशान खड़े हो गए, क्योंकि यहां पर चन्द कदम की दूरी पर जनपद के सभी अधिकारियों के कार्यालय हैं. 


स्टेडियम गेट पर मिले अज्ञात शव की चेहरा इस कदर चोटिल था, कि पुलिस अभी तक शव की पहचान नहीं कर पाई है, और लाश का पंचनामा करके आगे की कार्रवाई में लगी थी कि तभी सूचना मिली कि अमहट नदी में एक व्यक्ति की लाश नदी में तैरती नजर आई, इसके बाद पुलिस की आलाधिकारी वहां पहुंचे और शव को नदी से बाहर निकाल उसकी पहचान करने में जुट गई. दूसरे शव की पहचान की तो उसकी भी पहचान नहीं हो पाई.


तीन शव में केवल एक की पहचान 
पुलिस को दो शव की पहचान नहीं हो पाई तो पुलिस ने शव का पंचनामा कर उसके आगे की कार्रवाई में जुटी ही थी, कि तभी पुरानी बस्ती थाना क्षेत्र से भी एक दिव्यांग के शव मिलने की सूचना पुलिस को मिलती है. इसके बाद फौरन पुलिस के आला अधिकारी वहां भी पहुंचते हैं, और शव की शिनाख्त करते हैं, जिसमें मृतक दिव्यांग के पास से एक पहचान पत्र मिला, इसके बाद पुलिस को शव के बारे में जानकारी हुई, और उसने मृतक के घर वालों को की सूचना दी. पुलिस की माने तो दिव्यांग रेलवे स्टेशन पर ही भीख मांग कर अपनी जीविका चलता था, और सड़क के किनारे सो जाता था. लेकिन आज इसी सड़क पर वह मृत पाया गया है. इसके बाद पुरानी बस्ती पुलिस ने मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई में जुट गई.


ये भी पढ़ें: UP Politics: सपा में दो फाड़, विरोध में उतरे 14 विधायक, सीएम योगी का किया समर्थन, जानिए पूरा मामला