UP News: बस्ती में सरकारी योजनाओं की हकीकत देखने अचानक अस्पताल पहुंचे डीएम, अटकी रहीं अधिकारियों की सांस
Basti News: बस्ती के डीएम आंद्रा वामसी ने मंगलवार को अस्पताल में मरीजों का हालचाल जाना. साथ ही उनसे और उनके परिवार से अस्पताल की ओऱ से दी जा रही सुविधाओं को लेकर पूछा.
![UP News: बस्ती में सरकारी योजनाओं की हकीकत देखने अचानक अस्पताल पहुंचे डीएम, अटकी रहीं अधिकारियों की सांस basti dm andre vamsi did surprise visit of district hospital and meets patients and their family ann UP News: बस्ती में सरकारी योजनाओं की हकीकत देखने अचानक अस्पताल पहुंचे डीएम, अटकी रहीं अधिकारियों की सांस](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/09/26/9b03b0d666801dc00f36b5c9f74d31251695726777453490_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
UP News: बस्ती (Basti) के डीएम अब ग्राउन जीरो (Ground Zero) पर उतरकर सरकार की योजनाओं की हकीकत देख रहे हैं.सबसे पहले डीएम ने जिला अस्पताल का औचक निरीक्षण किया, अस्पताल में घुसते ही टूटी सड़क देखकर डीएम साहब का पारा सातवें आसमान पर आ गया. उन्होंने अस्पताल के एआईसी को तत्काल इसे ठीक कराने का निर्देश दिया है. डीएम आंद्रा वामसी (IAS Andra Vamsi) जब तक जिला अस्पताल में मौजूद रहे तब तक अधिकारियों की सांस अटकी रही.
जिलाधिकारी आंद्रा वामसी ने जिला चिकित्सालय पहुंचकर इमरजेंसी, बाह्य रोगी, चिल्ड्रेन वार्ड, सर्जिकल, ओटी, ऑर्थो, आईओटी, महिला सर्जिकल, मेडिकल और जनरल वार्ड का औचक निरीक्षण किया. निरीक्षण में उन्होंने मरीजों से बातचीत करके मिल रही सुविधाओं के बारे में जानकारी ली और अधिकारियों को जरूरी निर्देश दिए.
जर्जर इमारतों की सूची बनाने के दिए आदेश
निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने कहा कि जो भवन जर्जर की स्थिति में या काफी पुरानी है. ऐसे भवनों की सूची बनाएं. साथ ही 150 बेड के 2 अस्पताल निर्माण के की एस्टीमेट रिपोर्ट तैयार कर एक सप्ताह के भीतर भेजें. उन्होंने जिला चिकित्सालय भवन का उद्घाटन कराने का भी निर्देश दिया है. जिला चिकित्सालय परिसर की सड़क काफी खराब अवस्था में है, जिस पर जिलाधिकारी ने नाराजगी व्यक्त करते हुए तत्काल सही कराने का निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिया है.
अधिकारियों को डीएम वामसी का सख्त निर्देश
बता दें कि डीएम आंद्रा वामसी ग्राउंड जीरो पर जाकर काम करने के लिए जाने जाते हैं. डीएम वामसी का साफ निर्देश है सरकार के द्वारा चलाई जा रही किसी भी योजना में कोई रुकावट बर्दास्त नहीं की जाएगी. इसलिए किसी भी हालत में लापरवाही न करें. सरकार के निर्देश पर आम जनता और उनके जनहित में अधिकारी काम करें. अगर इस दौरान उन्हें काम में कामिया मिलती हैं तो कार्रवाई की जाएगी.
ये भी पढ़ें- Lucknow News: ATS ने लखनऊ से ISI जासूस शैलेश कुमार को पकड़ा, भारतीय सेना की खुफिया जानकारी शेयर करने का आरोप
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)