Basti News: बस्ती के आईएएस अधिकारी रवीश कुमार गुप्ता का रौद्र रूप देखने को मिला. निर्माणाधीन कस्तूरबा स्कूल की जांच करने पहुंचे डीएम रवीश कुमार ने घटिया निर्माण देखकर जिम्मेदार अधिकारियों के ऊपर नाराजगी व्यक्त करते हुए चेतावनी दी. डीएम ने कहा कि, निर्माण कार्य में कोई लापरवाही न बरती जाए वरना सख्ती के साथ कार्रवाई भी अमल में लाई जाएगी.
दरअसल डीएम रवीश गुप्ता ने मड़वानगर स्थित पेयजल टंकी और निर्माणाधीन कस्तूरबा बालिका विद्यालय व बी पैक्स बागडीह एट महसिन पीसीएफ क्रय केन्द्र साऊघाट का निरीक्षण किया. पेयजल टंकी के निरीक्षण में उन्होने पाया कि नींव का कार्य चल रहा है और स्थल पर गड्ढे के चारों ओर बल्ली व टेप का फेंस है. इस स्थिति पर सुरक्षा के दृष्टिगत डीएम ने संबंधित विभागीय अफसरों को निर्देशित किया कि टेप के स्थान पर जाली लगायें और खुले छोर पर आवागमन के दृष्टिगत मोबाइल बैरियर लगायें, ताकि कोई गलती से भी गड्ढे में ना गिरे.डीएम ने कहा कि, कार्य करने वाले मजदूरों की सुरक्षा प्रशासन की जिम्मेदारी है.
वही कार्यदायी संस्था के संबंधित अधिकारी ने जिला अधिकारी के पूछने पर बताया कि पेयजल परियोजना जनपद की सबसे बड़ी परियोजना है, इसकी टंकी 650 किलोलीटर की होगी. सितम्बर तक परियोजना को पूर्ण करने का लक्ष्य है, लेकिन यथाशीघ्र अप्रैल तक ही कार्य पूर्ण हो जाने की संभावना है.
घटिया निर्माण पर डीएम ने जताई नाराजगी
जिलाधिकारी ने कस्तूरबा विद्यालय साऊघाट में कार्य की प्रगति को भी देखा और निर्माण में प्रयोग हो रही ईंटों का स्वयं साउण्ड टेस्ट व ड्राप टेस्ट किया. उन्होने पाया कि ईंट की गुणवत्ता संतोषजनक नहीं है. इस स्थिति पर उन्होने कार्यदायी संस्था को निर्देशित किया कि तत्काल ईंट बदलवाना सुनिश्चित करें. उन्होने ठेकेदार के प्रतिनिधि को सचेत किया कि यह एक आवासीय विद्यालय है, जिसमें 24 घण्टे बालिकाएँ रहेंगी. गुणवत्ता पर अनदेखी की पुनरावृत्ति हुई, तो कठोरतम कार्रवाई की जाएगी.
वही पीसीएफ क्रय केंद्र साऊघाट के निरीक्षण में उन्होने पाया कि, धान क्रय केंद्र व उर्वरक विक्रय केंद्र दोनों है. धान क्रय में लक्ष्य का लगभग 80 प्रतिशत क्रय इस केंद्र के द्वारा कर लिया गया है. डिप्टी आरएमओ ने बताया कि जनपद स्तर पर लक्ष्य का 64 प्रतिशत क्रय हो गया है, बताया कि भुगतान 96 प्रतिशत कृषकों को हो चुका है. मिल को प्रेषण में अभी मार्केटिंग विभाग सबसे पीछे है, क्योंकि उनका लक्ष्य अन्य संस्थाओं से अधिक है. जिला अधिकारी ने सख्त निर्देश दिया है कि यथाशीघ्र इस कमी को पूर्ण कर प्रोजेक्ट को पूरा कराया जाए.
ये भी पढ़ेें: अलीगढ़ में कलेक्ट्रेट के बाहर किसानों का जबरदस्त प्रदर्शन, जानें क्या है अन्नदाताओं की मांग