CM Yogi Adityanath: उत्तर प्रदेश के बस्ती में पूर्व बीजेपी विधायक संजय प्रताप जायसवाल ने सीएम योगी आदित्यनाथ को पत्र लिखते हुए डीएम की शिकायत की, जिसके बाद बस्ती डीएम का तबादला हो गया है. इस तबादले को लेकर अब कई तरह की चर्चा हो रही है. इस बीच पूर्व बीजेपी विधायक की चिट्ठी भी सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है. 


डीएम के तबादले के बाद पूर्व विधायक का लेटर सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस चिट्ठी में संजय जायसवाल ने डीएम द्वारा अपने कर्मचारियों और अधिकारियों से अमर्यादित भाषा से बात करने की शिकायत की है. इस लेटर में उन्होंने पूर्व में हुए डॉक्टर विवाद के बाद लिखे गए पत्र का भी जिक्र किया है, जिसमें समस्त डॉक्टरों ने मंडलायुक्त को स्थानांतरण के लिए लिखा था. 


पूर्व बीजेपी विधायक की शिकायत पर ट्रांसफर
पूर्व बीजेपी विधायक ने आरोप लगाया कि जिलाधिकारी ने जमीन संबंधित लंबित वादों का बिना एक पक्ष को सुने एक तरफा फैसला कराया जा रहा है. इसके साथ ही डीएम के द्वारा सरकार की छवि को भी धूमिल करने की कोशिश की जा रही है. उन्होंने चिट्ठी में लिखा, लोकसभा चुनाव से पहले डीएम ने जनपद की सभी तहसीलों में तैनात डिप्टी डीएम को निर्देशित कर ज़मीन संबंधित लंबित वादों को बिना एक पक्ष को सुने ही फैसला कराया, जिससे जनका में आक्रोश है. 


संजय जायसवाल का आरोप था कि डीएम के कई फैसलों की वजह से आम जनता में आक्रोश व्याप्त हैं, उन्होंने जनपद में तमाम नियमों के विरुद्ध इस तरह के कार्य किए जिससे इनके द्वारा सरकार की छवि को धूमिल करने की कोशिश हो रही है. उन्होंने कहा कि इन तमाम बातों को ध्यान में रखते हुए बस्ती डीएम का ट्रांसफर कहीं और कर दिया जाए. 


सीएम योगी आदित्यनाथ के लिखे इस पत्र के बाद बस्ती डीएम को तबादला भी कर दिया गया है. जिसके बाद इस ट्रांसफर को लेकर कई तरह की चर्चाएं की जा रही है. लोकसभा चुनाव के बाद योगी सरकार ने बड़े स्तर पर प्रशासनिक अधिकारियों के भी ट्रांसफर किए हैं.  


HIV पॉजिटिव निकली लुटेरी दुल्हन, 5 के साथ मना चुकी है सुहागरात, यूपी से उत्तराखंड तक हड़कंप