UP News: उत्तर प्रदेश में बुलडोजर अभी तक माफियाओं और दबंगों के घर पर चल रहा था. अब इस बुलडोजर को गुंडों ने अपना हथियार बना लिया है, इन दबंगों के हौसले इस कदर बुलंद है कि वे बिना डरे बुलडोजर के साथ पुलिस भी लेकर आए और गरीब महिला का घर महज इसलिए ध्वस्त कर दिया क्यों कि उनके प्लॉट तक जाने के लिए रास्ते में गरीब महिला का घर रुकावट पैदा कर रहा था. फिर क्या था दबंगों ने स्थानीय पुलिस से मदद मांगी और बिना किसी आदेश के पहुंच गए महिला का घर जमींदोज करने, देखते ही देखते एक गरीब परिवार को भू माफियाओं ने बेघर कर दिया.


सालों से अपना आशियाना बनाकर रह रही महिला का घर तोड़कर दबंगों ने अपने प्लॉट तक जाने का रास्ता बना लिया और उनकी इस करतूत में पुलिस ने बखूबी साथ दिया. अब पीड़ित महिला न्याय के लिए प्रशासनिक अधिकारियों के दफ्तरों की चौखट पर भटक रही है. हैरानी वाली बात है कि न ही तहसील से घर गिराने का आदेश है न ही किसी कोर्ट से, भू-माफियाओं ने घर के पीछे 25 बिस्सा जमीन खरीद रखी थी आने जाने का रास्ता नहीं था तो गरीब के मकान पर बुलडोजर चलवा दिया.


बता दें कि सोनहा थाना के पिरैला नरहरिया गांव में प्रॉपर्टी डीलरों ने 25 बिस्सा जमीन खरीद रखी थी लेकिन जमीन तक आने जाने का कोई रास्ता नहीं था. काफी दिनों से प्रॉपर्टी डीलर घर खाली कर रास्ता देने का दबाव बना रहे थे, परेशान होकर पीड़िता झीनकी ने तहसील दिवस में भी शिकायत की थी, जिसकी अभी जांच चल रही है. बिना किसी आदेश के प्रॉपर्टी डीलरों ने गरीब के घर पर बुलडोजर चलवा कर ज़मीदोज कर दिया, गरीब महिला मिन्नतें करती रही लेकिन उस की एक न सुनी गई.


तहसील से नहीं मिला बुलडोजर चलाने का आदेश


दबंग प्रॉपर्टी डीलर घर को तोड़ कर उस का मलबा तक उठा ले गए और अपनी जमीन तक आने जाने का रास्ता बना दिया. पीड़िता ने अजय पटेल, परवेज और जगराम पर अपना घर बिना किसी आदेश के बुलडोजर लगवा कर तोड़ने का आरोप लगाया है. पीड़िता गरीब आशय और विधवा है, जब घर गिराने वालों के खिलाफ थाने से कोई कार्रवाई नहीं हुई तो उस ने एसपी कार्यालय पर पहुंच कर प्रॉपर्टी डीलरों पर कार्रवाई की मांग की है. वहीं जब एसडीएम भानपुर से फोन पर बात की गई तो उन्होंने बताया कि जमीन के विवाद का प्रकरण तहसील दिवस में आया था, इस मामले की जांच चल रही है. तहसील से किसी भी अधिकारी ने बुलडोजर चलवाने का आदेश नहीं दिया है. 


बुलडोजर का प्रयोग अब भू-माफिया करने लगे- माता प्रसाद पांडे


वहीं इस मामले ने अब राजनैतिक रंग ले लिया है, समाजवादी पार्टी के नेता प्रतिपक्ष और विधायक माता प्रसाद पांडे ने पूरे मामले का संज्ञान लिया और प्रमुख सचिव गृह को पत्र लिखकर दोषी पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की. इधर नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि उत्तर प्रदेश की सरकार बुलडोजर को न्याय का प्रतीक कहती है और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के राज में बुलडोजर का प्रयोग अब भू माफिया करने लगे, गरीब परिवार का घर तोड़ा जाना काफी निंदनीय है वे इस मामले में कार्रवाई कराएंगे.


दबंगों के खिलाफ कठोर कार्रवाई होनी चाहिए- बीजेपी नेता


वहीं बीजेपी नेता और पूर्व विधायक रहे संजय प्रताप जायसवाल ने इस मामले पर नाराजगी जाहिर करते हुए कहा कि बुलडोजर ने किसी महिला का घर तोड़ा जाना बेहद दुस्साहस वाली घटना है. इस मामले में दबंगों के खिलाफ कठोर कार्रवाई होनी चाहिए. वे सरकार को पत्र लिख कर कार्रवाई की मांग करेंगे. पीड़ित महिला काफी सालों से अपना घर बनाकर वहां रह रही थी और कुछ प्रॉपर्टी डीलरों ने रास्ते के लिए उनका घर तोड़ दिया और पुलिस ने अभी तक मुकदमा तक दर्ज नहीं किया है.


जांच रिपोर्ट आने के बाद होगी कार्रवाई


भू-माफियाओं की इस कारगुजारी को लेकर हमने रुदौली सर्कल के सीओ संजय सिंह ने बताया की पीड़ित महिला का शिकायती पत्र मिला है. एसओ को जांच का आदेश दिया गया है, जांच रिपोर्ट आने के बाद पूरी वैधानिक कार्रवाई की जाएगी. मगर अभी तक पीड़ित महिला के मामले में कोई एक्शन नहीं लिया गया है.


बहराइच हिंसा के पांचों आरोपियों की पेशी खत्म, कोर्ट ने दिया बड़ा आदेश, पुलिस को मिली राहत