(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Basti News: शराबी बेटों ने अपने माता-पिता को किया बेघर, बुजुर्ग दंपत्ति ने लगाई मदद की गुहार
UP News: बस्ती जनपद में बुजुर्ग दंपत्ति अपने दो शराबी बेटों से परेशान है. दोनों शराबी बेटों ने अपने ही माता पिता को घर से निकाल दिया है. जिसकी शिकायत उन्होंने पुलिस से भी की.
Basti News: बस्ती जनपद के दो ऐसे बेटों की करतूत ने भगवान राम जैसे मर्यादित राजा की उद्भव स्थली को कलंकित कर दिया है. जिसे सुन कर आप भी दंग रह जाएंगे. इन दोनो शराबी बेटों से उनके ही बुजुर्ग मां बाप आज जान माल की दुहाई लगाते हुए पुलिस के पास पहुंचे. मगर पुलिस ने इस प्रकरण में कोई एक्शन नहीं लिया.
दरअसल यह पूरा मामला लालगंज थाना क्षेत्र के परसाय गांव का है. जहां के रहने वाले 70 साल के बुजुर्ग रामतेज और उनकी पत्नी आज सब कुछ होते हुए भी बेघर और खाने को मोहताज है. रामतेज ने स्थानीय पुलिस को दिए शिकायती पत्र के बताया है कि उनके दो बेटे है. शिवम और कालेदीन, मगर इन दोनो की हरकते ऐसी है कि इंसानियत को भी शर्म आ जाए. बुजुर्ग दंपति के दोनो बेटे शराबी है और इसी का नतीजा है कि इन दोनो ने पहले अपने बुजुर्ग मां बाप को जमकर पीटा. फिर पीटा के छोटे से किराने की दुकान से पैसे निकाले उसके बाद राशन चुरा लिया, फिर चूल्हे को भी तहस नहस कर दिया.
बुजुर्ग दंपत्ति ने पुलिस को लिखा पत्र
अपने बेटो से परेशान होकर बुजुर्ग दंपत्ति अपनी जान की गुहार लगाते हुए बुजुर्ग दंपति रामतेज और उनकी पत्नी ने पुलिस को पत्र लिखकर मांग किया है. उन्होंने पत्र में लिखा कि शराबी बेटों से सुरक्षा दी जाए और घर वापस कराया जाए. रामतेज ने बताया कि पिछले 10 दिन से अपना घर होते हुए भी वे बेघर है, खाने के लिए कुछ नही है, जब वे अपने घर जाते है तो उनके बेटे उन्हे मारने के लिए दौड़ते है. अब उनके बेटे शिवम और कालेदीन ने उनकी हत्या करने की धमकी भी दिया है. ऐसे में अब उनके सामने विकट स्थिति है कि आखिर करे तो क्या करे.
लालगंज पुलिस ने इस मामले में कार्रवाई करने की कोशिश की और बुजुर्ग दंपति को उनके घर पहुंचाया. मगर शाम होते ही दोनो बेटे शराब के नशे में आकर मां पिता को फिर से धमकाया और उनके साथ मारपीट की. फिलहाल अभी ये बुजुर्ग दंपति अपने बेटों के खिलाफ कार्रवाई की मांग किया है, और जान माल की सुरक्षा की गुहार लगाई है. इस मामले के स्थानीय पुलिस का कहना है कि शिकायती पत्र के आधार पर पुलिस कार्यवाही कर रही है, पुलिस जब गांव में जाती है तो दोनो बेटे फरार हो जाते है और रात होते ही नशे में आकर हुडदंग मचाते है. जल्द ही दोनो आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी.
ये भी पढ़ें: UP Politics: BSP की करारी हार के बाद आकाश आनंद की वापसी, मायावती ने लिया बड़ा फैसला