UP Crime News: बस्ती में नए साल पर पुलिस की रात्रि गश्त की पोल खुल गई. घर में घुसकर बदमाशों ने लूटपाट की वारदात को अंजाम दिया. बुजुर्ग महिला के गर्दन पर चाकू रखकर बदमाश घर से सोने के जेवर और बीस हजार रुपये ले गए. बदमाशों ने फिल्मी स्टाइल में घटना को अंजाम दिया. तीन दिन पहले पुलिस को खुली चुनौती दी गई थी. पीड़ित ललित मोहन ने मुंडेरवा थाने में तहरीर देकर न्याय की गुहार लगाई है. एसपी गोपाल कृष्ण चौधरी ने खबर को भ्रामक बताया है. ओरवाड़ा टोला रगरपुरवा निवासी ललित मोहन के घर रात दो बजे अज्ञात चोर गेट का ताला तोड़कर घर में घुस गए. घर में घुसने के बाद लूटपाट की वारदात को अंजाम दिया. बुजुर्ग महिला के गर्दन पर चाकू रखकर घर से नगदी और जेवरात बदमाश ले गए.


नए साल की रात घर में लूटपाट


घटना से गांव में दहशत का माहौल है. घर की रखवाली के लिए एक बार फिर लोगों ने रात में पहरा देना शुरू कर दिया है. रुधौली थाना क्षेत्र में दो सप्ताह पूर्व चोरी का धमकी भरा पोस्टर चस्पा मिला था. गांववाले चोरों की खुली चुनौती से दहशत में आ गए. घर की रखवाली के लिए उन्होंने पहरा देना शुरू कर दिया. पुलिस भी जगह-जगह छानबीन करने लगी. अभी मामला ठंडा भी नहीं हुआ की एक बार फिर वाल्टरगंज थाना क्षेत्र में धमकी भरा पोस्टर चस्पाकर पुलिस को चोरों ने चुनौती दे डाली.


पोस्टर में पुलिस को थी चुनौती


28 दिसंबर को भी मुंडेरवा थाना क्षेत्र में दीवार पर धमकी भरा चस्पा मिला. पोस्टर में लिखा था कि चाहे जितनी ताकत लगा लो, दस दिन में हमारा गैंग गांव में डकैती डालेगा. अपर पुलिस अधीक्षक ने धमकी भरे पोस्टर को शरारती तत्वों की करतूत बताया था. नए साल की रात चोरों ने वारदात को अंजाम देकर धमकी सच साबित कर दी. घर में रात को लूटपाट से लोग डरे हुए हैं. पुलिस की रात्रि गश्ती पर भी सवाल उठ रहा है. बुजुर्ग महिला निर्मला ने बताया कि रात को तीन बदमाश घर में घुस गए. करीब 4 से 10 लोग बाहर पहरेदारी कर रहे थे. घर में घुसने के बाद उन्होंने गर्दन पर चाकू रख दिया.


जान मारने की धमकी देकर उन्होंने सोने के जेवर और नगदी 20 हजार रुपए छीन लिए. बुजुर्ग महिला ने दुश्मनी की बात से इंकार किया है. उन्होंने पुलिस की रात्रि गश्ति पर सवाल उठाए. पुलिस अधीक्षक गोपाल कृष्णा चौधरी ने कहा कि 1 जनवरी की रात मुंडेरवा थाना क्षेत्र से चोरी की सूचना मिली. ओरवारा के रहने वाले ललित मोहन की तहरीर पर मुकदमा दर्ज किया गया है. कुछ न्यूज़ चैनल डकैती की वारदात दिखा रहे हैं. डकैती जैसी घटना की कोई बात नहीं लग रही है. घटना पर संदेह पैदा हो रहा है. पुलिस जल्द मामले का का खुलासा करेगी. 


UP Crime: बदायूं में प्रेमी से बेटी को मिलते देख पिता का भड़का गुस्सा, दोनों की फावड़े से हत्या कर पहुंचा थाने