Basti News: अपराधियों और अपराध को रोकने के लिए उत्तर प्रदेश पुलिस लगातार जनपदों मे ऑपरेशन क्लीन अभियान चला रही है और अपराधियों पर नकेल कसने का काम यूपी पुलिस कर रही है. इसी के अंतर्गत आज परशुरामपुर थाना क्षेत्र के घघौवा एनएच 28 पर पुलिस और गौ तस्करों के बीच मुठभेड़ हो गई. मुठभेड़ के दौरान बदमाशों ने फायरिंग शुरू कर दी.


जवाबी कार्रवाई में एक बदमाश के पैर में गोली लगी. उसे पुलिस ने अरेस्ट कर लिया. साथ ही उसके दो अन्य साथियों को भी पुलिस ने अरेस्ट किया है. पकड़े गए गौ तस्करों के पास से दो अवैध असलाहा और ट्रक से 18 गौवंश बरामद हुए हैं. मुखबिर की सूचना पर पुलिस और एसओजी की टीम ने घेराबंदी की. उसी दौरान ट्रक से गौ तस्करों ने फायरिंग कर दिया. फायरिंग के दौरान एसआई गौरव सिंह के बुलेट प्रूफ जैकेट पर गोली लगी और वह बाल बाल बच गयीं.


एसपी आशीष श्रीवास्तव ने दी ये जानकारी


एसपी आशीष श्रीवास्तव ने बताया कि एसओजी और परशुरामपुर पुलिस और चौकी इंचार्ज अजय कुमार की संयुक्त टीम ने तीन गौ तस्करों को गिरफ्तार किया है. पकड़े गए अपराधियों के पास से दो अवैध तमंचे बरामद हुए हैं. वे जिस ट्रक से ये जा रहे थे, उसमें 18 गौवंश बरामद हुए, जिसमें दो मृत पाए गए हैं. 16 गोवंशों को हम अपनी कस्टडी में रखे हैं. साथ ही इनके द्वारा इस तस्करी से बनाई गई अवैध संपत्ति को भी कुर्क किया जाएगा और तीनों आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.


ये भी पढे़ें-


Night Curfew in Uttarakhand: उत्तराखंड में लगाया गया नाइट कर्फ्यू, पुष्कर सिंह धामी सरकार ने लिया फैसला


UP Election 2022: अमेठी समेत तीन सीटों पर BSP ने किया उम्मीदवारों के नाम का एलान, जानें- किसे मिला टिकट