Basti Crime: बस्ती में पुलिस और अपराधियों के बीच मुठभेड़, जानें- कैसे पकड़ा गया आरोपी शिवम सिंह
UP Crime News: मुठभेड़ के दौरान शिवम सिंह ने तमंचे से फायर किया. गोली कांस्टेबल विजय यादव के दाहिने बाजू को छूूती हुई निकल गई. पुलिस फायरिंग में अभियुक्त के पैर में गोली लगी है.
![Basti Crime: बस्ती में पुलिस और अपराधियों के बीच मुठभेड़, जानें- कैसे पकड़ा गया आरोपी शिवम सिंह Basti Encounter Between Police And Criminals Know How Criminal Shivam Singh Arrested ANN Basti Crime: बस्ती में पुलिस और अपराधियों के बीच मुठभेड़, जानें- कैसे पकड़ा गया आरोपी शिवम सिंह](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/02/28/f3930bed94b5061db540922b25a5aeab1677582524658650_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Basti Police Encounter: यूपी के बस्ती जनपद की पुलिस की मंगलवार को तड़के अपराधियों के साथ मुठभेड़ (Encounter) हो गई. इस दौरान पुलिस ने भी गोली चलायी, जो अपराधी शिवम सिंह (Shivam Singh) के पैर में लगी. इसके बाद अपराधी को गिरफ्तार कर लिया गया. मुठभेड़ में पुलिस का एक कांस्टेबल (Constable) भी जख्मी हो गया. कांस्टेबल और अभियुक्त दोनों को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. दोनों की उसकी हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है.
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, हरिपुर गांव में ग्राहक सेवा केंद्र संचालक विरेंद्र राजभर पर शिवम सिंह ने 27 फरवरी की देर शाम फायरिंग की थी. इसके बाद वह फरार हो गया था. मंगलवार को तड़के पंचमुखी चौराहा के पास पुलिस मुठभेड़ में अभियुक्त शिवम सिंह को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. हालांकि, उसका साथी भाग निकला.
तमंचे से किया पुलिस पर फायर
मुठभेड़ के दौरान अभियुक्त शिवम सिंह ने तमंचे से पुलिस पर फायर किया. गोली कांस्टेबल विजय यादव के दाहिने बाजू को छूूती हुई निकल गई. पुलिस ने भी जवाबी फायरिंग की, जिसमें अभियुक्त के पैर में गोली लगी है. अभियुक्त के पास से पुलिस ने पिस्टल, दो खोखा और एक गोली भी बरामद की है. अब पुलिस अभियुक्त का आपराधिक इतिहास खंगालने में जुटी हुई है. फिलहाल 24 घंटे के अंदर अभियुक्त की गिरफ्तारी से लोग पुलिस की प्रशंसा कर रहे हैं.
एसपी बोले, भागे अपराधी की चल रही तलाश
इस संबंध में एसपी आशीष श्रीवास्तव ने बताया की दोनों घायलों का इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है. दोनों खतरे से बाहर हैं. गिरफ्तार अभियुक्त के साथ एक और अपराधी था, जिसकी तलाश पुलिस रही है. जल्द ही उसे भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा. इधर, मुठभेड़ मामले में भी केस दर्ज कर अभियुक्त को जेल भेजा जा रहा है.
यह भी पढ़ें: UP Politics: 'तू-तड़ाक' पर अखिलेश यादव ने दिया सीएम योगी को जवाब, कहा- 'पिता के बारे में कोई कुछ कहेगा तो...'
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)