UP News: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में नकली शराब बनाने का धंधा बदस्तूर जारी है. समय-समय पर नकली शराब को रोकने के लिए आबकारी विभाग (Excise Department) और पुलिस की तरफ से कार्रवाई तो की जाती है लेकिन नकली शराब (Illegal liquor) के कारोबारी कुछ समय बाद फिर सक्रिय हो जाते हैं. बस्ती जिले में इन दिनों माझा क्षेत्र नकली शराब कारोबारियों का मुख्य अड्डा बन गया है.
बाढ़ का पानी उतरने के बाद कई जगह रेत के टापू से बन गए हैं और यही समय शराब कारोबारियों के लिए सबसे मुफीद होता है, क्योंकि उन्हें पता है कि जब तक विभाग की छापेमारी होगी तब तक वे वहां से बड़ी आसानी से निकल जाएंगे. ऐसा ही एक नजारा बस्ती जिले के माझा क्षेत्र में देखने को मिला जहां अयोध्या और बस्ती की आबकारी की टीम ने नाव पर सवार होकर छावनी थाना क्षेत्र के माझा इलाके में छापा मारा. यहां कच्ची शराब के कई भट्ठियां धधक रही थीं जिसे आबकारी पुलिस ने तत्काल नष्ट कर दिया. इतना ही नहीं मौके से बरामद 3000 किलोग्राम लहन को भी नष्ट किया गया. छापेमारी में 75 लीटर कच्ची शराब जो कि बाजार में बिकने को तैयार थी उसे भी प्रवर्तन टीम ने नष्ट कर दिया.
आबकारी आयुक्त के निर्देश पर हुई कार्रवाई
आबकारी अधिकारी नवीन सिंह ने बताया कि आबकारी आयुक्त के निर्देश पर संयुक्त आबकारी अधिकारी मुख्यालय द्वारा एक टीम गठित की गई थी, जिसमें अयोध्या और बस्ती जनपद के समस्त आबकारी स्टाफ को निर्देशित किया गया था कि जो माझा क्षेत्र में अवैध शराब की शिकायतें आ रही हैं. इस पर एक व्यापक संयुक्त अभियान चलाकर कार्रवाई की जाए. उसी क्रम में बस्ती और अयोध्या मंडल की टीम मंडल की टीम और मुख्यालय से आई टीम के साथ अभियान चलाया गया, और दबिश की कार्रवाई की गई. जिसके अंतर्गत पांच शराब की भट्टियां तोड़ी गई, लगभग 3 हजार किलो लहन और 75 लीटर बनी हुई शराब बरामद की गई.
ये भी पढ़ें -