Basti News: यूपी के बस्ती जिले में बकरीद के मौके पर पहले दिन संचालित हुई प्रदर्शनी में मनबढ़ों ने प्रदर्शनी संचालक पर चाकुओं से वार कर लहूलुहान कर दिया गया. बीच बचाओ में पहुंचे भाइयों को भी दबंगों ने मारपीट,साथियों द्वारा प्रदर्शनी संचालक को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया.मौके पहुंचे अपर पुलिस अधीक्षक ओम प्रकाश सिंह ने मामले का संज्ञान लेकर घायल प्रदर्शनी संचालक राकेश शुक्ला और घायल साथियों से मामले की जानकारी ली.
सोमवार बकरीद के दिन जहां लोगों ने दिन भर एक दूसरे के यहां जाकर त्योहार की बधाई दी तो वहीं शाम में पहले दिन आज संचालित हुई प्रदर्शनी का भी आनंद लेने के लिए लोग पहुंच रहे थे. लेकिन अचानक ही कुछ मनबढ़ युवकों द्वारा प्रदर्शनी में इंट्री करने पर बवाल बढ़ गया. बवाल इस कदर बढ़ा कि संचालक पर मनबढ़ो ने चाकुओं से हमला कर घायल कर दिया और वहां से फरार हो गए.
प्रदर्शनी में फ्री में एंट्री करना चाहते थे दबंग
बस्ती जिले के सकसेरिया इंटर कॉलेज ग्राउंड में लगी प्रदर्शनी के पहले दिन प्रदर्शनी प्रबंधक को मनबढ़ युवकों में से एक ने महज इस बात के लिए चाकू मार दिया. क्योंकि उन्होंने उन युवकों से टिकट मांग लिया, मनबढ़ युवक फ्री में इंट्री करना चाह रहे थे और प्रदर्शनी प्रबंधन की ओर से उनसे टिकट का मांगा जाना उन्हें इतना नागवार गुजरा कि उन्होंने प्रबंधक कों चाकू मार दिया. मामला सोमवार की रात्रि 9.30 बजे के आसपास की है.
मारपीट कर दंबग हुए फरार
बकरीद व पहला दिन होने की वजह से प्रदर्शनी में लोगों की भीड़ उमड़ी हुई थी. इसी बीच कुछ युवक गेट पर पहुंचे और बिना टिकट लिए भीतर इंट्री करने की जिद करने लगे.जानकारी होने पर प्रबंधक राकेश शुक्ला गेट पर पहुंचे और उन्होंने उनसे टिकट लेने की बात कही, जिसके बाद युवक दबंगई दिखाते हुए प्रबंधक से भिड़ गए और उन्हें मरने पीटने लगे.बीच बचाव करने पहुंचे प्रदर्शनी कर्मचारियों को भी सभी ने मारा पीटा, इसी बीच उन्हीं युवकों में से एक ने प्रबंधक के पेट में चाकू मार दिया और गाली देते हुए सभी फरार हो गए.
क्या बोले पुलिस अधीक्षक ओम प्रकाश सिंह
निजी वाहन से प्रबंधक को अस्पताल ले जाया गया. चालू लगने के बाद प्रबंधक राकेश शुक्ला बचाओ बचाओ चिल्लाने लगे और खून से लथपथ वो ज़मीन पर गिर गए थे. वहीं इस पूरे मामले पर अपर पुलिस अधीक्षक ओम प्रकाश सिंह ने बताया कि तहरीर ली जा रही है, तहरीर मिलने पर जो भी दोषी होगा उसके खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी.
ये भी पढ़ें: राहुल गांधी ने क्यों चुना रायबरेली? कांग्रेस नेता ने बताया 'सच', यूपी में BJP की बढ़ेगी टेंशन!