Health Worker Fight: अपने अलग-अलग कारनामों को लेकर सुर्खियों में रहने वाला सीएचसी कप्तानगंज एक बार फिर चर्चा में आ गया. यहां तैनात दो स्वास्थ्य कर्मचारी आपस में ही भिड़ गए और दोनों के बीच जमकर मारपीट हुई. घटना की सूचना पर पहुंचे मुख्य चिकित्सा अधिकारी बस्ती ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है. जांच रिपोर्ट के आधार पर दोषी कर्मचारियों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी. जानकारी के अनुसार सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर तैनात बाबू अनूप कुमार बरनवाल ने कार्यों में लापरवाही को लेकर नाराज स्वास्थ्य कर्मचारियों की शिकायत मुख्य चिकित्सा अधिकारी बस्ती से किया था. शिकायत के बाद बीते दो दिन पहले कप्तानगंज सीएचसी पर तैनात बाबू अनूप कुमार का तबादला सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र परशुरामपुर कर दिया गया.


जमकर चले लात-घूसे


आरोप है कि तबादले से नाराज बाबू अनूप कुमार सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कप्तानगंज पहुंचे. यहां कुछ जरूरी कागजात पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी के हस्ताक्षर कराने के बाद वह समस्त कर्मचारियों को गालियां देते हुए अस्पताल के बाहर निकल रहे थे. उसी समय गेट पर खड़े (BHW) आलोक पांडेय ने बाबू अनूप बरनवाल से समस्त कर्मचारियों को गाली नहीं देने की बात कही. आरोप है कि इसी बात को लेकर बाबू अनूप बरनवाल और BHW आलोक पांडेय के बीच कहासुनी हो गई और देखते ही देखते दोनों स्वास्थ्य कर्मचारी आपस में भिड़ गए. दोनों के बीच एक दूसरे पर जमकर लात-घुसे चलने लगे.


मारपीट की इस घटना के बाद अस्पताल कैंपस में हड़कंप मच गया. इलाज कराने आए मरीजों के तीमारदारों और अस्पताल के कर्मचारियों ने बीच-बचाव कर मामले को शांत कराया. मारपीट की इस घटना की सूचना उच्च अधिकारियों को हुई तो आनन-फानन में जिले के सीएमओ सहित अन्य बड़े अधिकारी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कप्तानगंज पहुंचे. उन्होंने यहां मारपीट की घटना से संबंधित जानकारी प्राप्त की.


मारपीट की घटना के बाद (BHW)आलोक पांडेय ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी को एक लिखित शिकायत दी. इसमें उन्होंने बाबू अनूप बरनवाल पर मारपीट और अभद्रता का आरोप लगाया. वहीं बाबू अनूप बरनवाल ने भी (BHW) आलोक पांडेय पर अभद्रता का आरोप लगाया. इस संबंध में मुख्य चिकित्सा अधिकारी रूद्र प्रताप मिश्र ने बताया कि स्वास्थ्य कर्मचारियों के बीच मारपीट की सूचना प्राप्त हुई थी. मामले की जांच के लिए मुख्य चिकित्सा अधिकारी कप्तानगंज को निर्देशित किया गया. फिलहाल पुलिस ने दोनों तरफ से मुकदमा दर्ज कर लिया है.


Rampur Bypoll: बीजेपी प्रत्याशी ने तंजीन फातिमा को बताया 'मां' तो भड़के अब्दुल्ला आजम, जानिए क्या कहा?