UP Crime News: बस्ती जनपद में सबसे अधिक मामले जमीन विवाद के सामने आ रहे हैं. जमीन विवाद में दो पक्षों के बीच आए दिन लाठी डंडों की बरसात हो रही है. तहसील अधिकारी ठोस कार्रवाई करने के बजाय दबंगों का मनोबल बढ़ाने में लगे हुए हैं. ऐसा ही एक मामला कप्तानगंज थाना क्षेत्र के निग्वापुर गांव में देखने को मिला. अपनी जमीन को दबंगों के कब्जे से छुड़ाने गई महिला का सरेआम चीरहरण होने लगा. मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. पीड़ित महिला ने किसी तरह भागकर अपनी जान बचाई.
न्याय दिलाने के बजाए महिला को घंटों थाने में बिठाए रखा
आरोप है कि पुलिस ने इंसाफ दिलाने के बजाए महिला को घंटों थाने में बिठाए रखा. मारपीट का कारण हरैया तहसील के एसडीएम का दो अलग-अलग आदेश था. जमीन विवाद सुलझाने के लिए दोनों पक्षों ने प्रार्थना पत्र देकर कार्रवाई की गुहार लगाई थी. एसडीएम के आदेश से विवाद और उलझ गया. इंसाफ की गुहार लगाने पहुंची पीड़ित महिला ने आरोप लगाया कि जमीन विवाद में विपक्षियों ने बदतमीजी और मारपीट की. महिला की शिकायत पर पुलिस अधीक्षक ने तत्काल कार्रवाई करने का आदेश दिया.
एसडीएम के दो अलग-अलग से जमीन विवाद और उलझा
कप्तानगंज थाने के थानेदार का कहना है कि एसडीएम ने पहले एक पक्ष को निर्माण करने का आदेश दिया था. उन्होंने निर्माण में बाधा बन रहे दूसरे पक्ष के लोगों पर भी कार्रवाई करने का आदेश पारित कर दिया. दोनों पक्ष आदेश के हिसाब से निर्माण में जुट गए. विवाद इतना बढ़ गया कि दोनों पक्षों में मारपीट की नौबत आ गई. पीड़ित महिलाओं ने अभी तक थाने पर कोई तहरीर नहीं दी है. सूचना मिलने के बाद मौके पर चौकी इंचार्ज को भेजा गया है. जांच में सामने आए तथ्यों के आधार पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी. फिलहाल डीएसपी विनय चौहान ने मामले का संज्ञान लेकर उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया है.
Atiq Ahmed News: अतीक और अशरफ की हत्या का बदला लेने की धमकी का मामला, दो सगे भाई गिरफ्तार