UP News: बस्ती (Basti) में दिवाली (Diwali 2023) की रात आग का तांडव देखने को मिला. झोपड़ीनुमा घर में लगी आग ने 44 बकरियों को निगल लिया. आग की लपटें देखकर मौके पर ग्रामीण पहुंचे. आनन फानन में ग्रामीणों की मदद से आग पर काबू पाया गया. फायर ब्रिगेड की टीम के मौके पर पहुंचने तक घर का सारा सामान जलकर राख हो चुका था. मामला लालगंज थाना क्षेत्र के सुअरहा कला गांव का है. सीओ विनय चौहान ने बताया कि कुदरहा चौकी पर सूचना मिली कि सुअरहा कलां गांव निवासी नितराम के घर आग लग गई है.


44 बकरियों की झुलसकर मौत


सूचना पाकर पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची. ग्रामीणों और पुलिस की मदद से आग बुझाने की कार्रवाई शुरू की गई. उन्होंने बताया कि पीड़ित नितराम बकरी पालन का व्यवसाय करता है. झोपड़ीनुमा घर में आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है. आग ने देखते-देखते विकराल रूप धारण कर लिया था. भीषण अग्निकांड हादसे में 44 बकरियों की मौत हो गई. आग की लपटों में घर का सामान भी जलकर खाक हो गया. पुलिस और ग्रामीणों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया.


घर का सामान भी हुआ स्वाहा 


उन्होंने बताया कि मौके पर शांति व्यवस्था कायम है. राजस्व विभाग की टीम को अवगत करा दिया गया है. पीड़ित को सहायता राशि दिलवाने की कार्रवाई की जा रही है. बताया जा रहा है कि भीषण अग्निकांड में पीड़ित नितराम को लाखों का नुकसान हुआ है. नितराम ने सपने में भी नहीं सोचा था कि रोशनी की रात घर में अंधेरा छा जाएगा. जानकारी के अनुसार नितराम घर गए हुए थे. बकरी पालन के शेड में आग की लपटों को ऊपर उठते देख दौड़ लगा दी. शेड के पास पहुंचकर शोर मचाना शुरू कर दिया.


शोर सुनकर ग्रामीण इकट्ठा हो गए. आग बुझाने के लिए पानी की बौछार की गई. बड़ी मशक्कत के बाद पुलिस की मदद से ग्रामीणों ने आग को काबू कर लिया. हादसे में बाइक, पंखा, इनवर्टर, बैटरी, कूलर, चारपाई सहित सारा सामान जलकर खाक हो गया. आग के कारणों का अभी तक पता नहीं चल पाया है. घटनास्थल पर पहुंचे चौकी इंचार्ज कुदरहा सुदीप कुमार यादव ने फायर ब्रिगेड को फोन किया. तब तक आग काबू में आ चुकी थी.


UP Politics: यूपी में कैसी होगी I.N.D.I.A गठबंधन की तस्वीर? 21 दिनों बाद हो सकता है बड़ा फैसला