UP News: मंत्री बनाने के नाम पर ठगी से आहत पूर्व मुतवल्ली ने की आत्महत्या, आरोपी को पकड़ने के लिए टीम गठित
Basti Crime News: बीते दिनों बस्ती में पूर्व मुतवल्ली के जरिये आत्महत्या का मामला चर्चा का विषय बना हुआ है. इस मामले में पुलिस ने मृतक के बेटे की तहरीर पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दिया है.
Basti Suicide Case: बस्ती जिले के चर्चित वक्फ बोर्ड के पूर्व मुतवल्ली अकरम प्रधान सुसाइड केस में पुलिस ने जांच तेज कर दी है. इस मामले में वांछित आरोपियों में से एक जोशुआ जेना को गिरफ्तार करने के लिए पुलिस ने टीम गठित की है. पुलिस ने जोशुआ जेना के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी कर उसके संभावित ठिकानों पर दबिश दे रही है. जोशुआ जेना पर आरोप है कि उसने खुद को केंद्रीय सचिवालय में उच्च पद पदस्थ अधिकारी बताया, जहां उसने मृतक को मंत्री बनवाने के नाम पर अपने ही साथी के साथ करोड़ो रुपये की ठगी की वारदात को अंजाम दिया था.
इसकी वजह से अकरम ने खुद को लाइसेंसी रिवाल्वर से गोली मारकर आत्महत्या कर लिया था. इस मामले में पुलिस ने एक सह अभियुक्त अबदुल्ला को पहले ही गिरफ्तार कर लिया है. अबदुल्ला लालगंज थाना क्षेत्र के महसों का रहने वाले है. बताया जा रहा है अब्दुल्ला दिल्ली में नाई की दुकान चलाता था. मृतक अकरम की आरोपियों से मुलाकात दिल्ली में ही हुई थी. जहां उन लोगों ने अकरम को झांसे में लेना शुरू कर दिया था. बाद में उसने जोशुआ जेना से अकरण की मुलाकात करवाई.
मंत्री बनाने के नाम पर की ठगी
आरोपी जोशुआ जेना इतना शातिर है कि उसने मृतक अकरम को अपनी बातों के जाल में इस तरह फंसाया कि उसने मृतक से जो भी करने को कहा, उसने बगैर इनकार किए उसको जस का तस किया. जब अकरम को मंत्री पद नहीं मिला, तब उसने जोशुआ जेना से अपने पैसे मांगने लगा. जब अकरम को यह पता चल कि उसके साथ ठगी हुई, तो उसे गहरा सदमा लगा. वह इस ठगी से इतना आहत हुए कि उनसे अपनी लाइसेंसी रिवाल्वर से 19 सितंबर 2023 को खुद को मोली मार कर आत्महत्या कर ली.
मृतक के बेटे की तहरीर पर मामला दर्ज
अकरम की आत्महत्या के मामले में कोतवाली थाना क्षेत्र की पुलिस ने, मृतक के बेटे अशरफ की तहरीर पर 10 अक्टूबर 2023 को मामला दर्ज किया. इस मामले में पुलिस नई दिल्ली निवासी जोशुआ जेना और बस्ती के लालगंज थाना क्षेत्र के रहने वाले अब्दुल्ला के खिलाफ कोतवाली में धारा 420, 406, 306 के तहत मुकदमा पंजीकृत किया. इस मुकदमे में पुलिस ने सह अभियुक्त अब्दुल्ला को गिरफ्तार कर चुकी है, लेकिन जोशुआ जेना अभी भी पुलिस की पकड़ से बाहर है. पुलिस लगातार जोशुआ जेना के संभावित ठिकानों पर दबिश दे रही है.
'आरोपी को जल्द पुलिस कर लेगी गिरफ्तार'
इस मामले में सीओ सदर विनय चौहान ने बताया कि जोशुआ जेना की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम गठित की गई, पुलिस जेना के संभावित ठिकाने पर दबिश दे रही है. उसके खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी हो चुका है, पुलिस जल्द ही की उसको गिरफ्तार कर लेगी.
रिपोर्ट- मोहम्मद शादाब
ये भी पढ़ें: