UP News: बस्ती में स्कूल जाने के लिए नहीं है रास्ता, पगडंडी से होकर आते-जाते हैं छात्र और शिक्षक
Basti School News: बस्ती जिले के बहादुर ब्लॉक में स्कूल तक पहुंचने के रास्ते नहीं हैं. यहां बच्चों और शिक्षकों को पगडंडी के सहारे स्कूल आना पड़ता है. जिले में लगभग 6 से ज्यादा ऐसे विद्यालय हैं.
Basti News: उत्तर प्रदेश (UP) में यूं तो बच्चों के भविष्य के लिए सरकार तमाम दावे करती है. बेहतर शिक्षा के लिए करोड़ों बजट सरकार पास करती है लेकिन फिर भी शिक्षा में बदलाव नहीं आ पाता है. आखिरकार कैसे बच्चे शिक्षा को ग्रहण करने सरकारी स्कूलों में आएंगे, जब आने-जाने के लिए रास्ता ही नहीं होगा. दरअसल, बस्ती जिले के बहादुर ब्लॉक में बच्चों का भविष्य पगडंडी पर ठहरा हुआ है. बच्चे पानी के बीच से होते हुए स्कूल तक जाते हैं और अपनी शिक्षा को पूरी कर रहे हैं.
जिले की ये तस्वीर अपने आप में सरकार के बेहतर शिक्षा के दावे की पोली खोलती नजर आ रही है. स्कूली बच्चों ने रास्ता न होने का जिक्र किया. जब बरसात से रास्ता जलमग्न होता है तो बच्चों को इसी रास्ते से होकर स्कूल जाना पड़ता है. पानी में रह रहे जीव-जंतुओं का खतरा बराबर बच्चों पर मंडराता रहता है. स्कूल के शिक्षक भी इसी रास्ते से होकर बच्चों को पढ़ाने जाते हैं. अध्यापक ने ये भी बताया कि बच्चे इसी के सहारे खेतों के बीच होकर आते हैं और जब कभी खेत मालिक का कुछ नुकसान होता है तो हमारे बच्चे को डांटते है.
पगडंडी के सहारे आना पड़ता है स्कूल
शिक्षकों का कहना है कि कोई रास्ता न होने की वजह से हम लोगों को इसी मेड़ के सहारे स्कूल आना पड़ता है. यहां तक कि इसी पगडंडी के सहारे अधिकारी भी स्कूल तक आते हैं. कई बार इसकी शिकयत हमने शिक्षा विभाग के बड़े अधिकारियों से की लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई. जिले में कुल आधा दर्जन से अधिक के ऐसे विद्यालय हैं, जहां स्कूल तक पहुंचने के रास्ते नहीं हैं. यहां बच्चों और शिक्षकों को अपना रास्ता खुद चुनकर स्कूल तक पहुंचना पड़ता है.
बेसिक शिक्षा अधिकारी ने कही ये बात
इस पूरे मामले पर बेसिक शिक्षा अधिकारी ने बताया कि जल्द ही हम लोग खंड शिक्षा अधिकारी और बीडीओ से बात कर के रास्ते के लिए जगह का चिन्हांकर करा रहे हैं और डामर रोड या इंटरलॉकिंग से निमार्ण कराया जाएगा. 50 साल पुराना है. ये जांच का विषय है. दिसंबर तक लक्ष्य है कि पूरा निर्माण हो जाएगा.
ये भी पढ़ें- UP News: मुरादाबाद में आजम खान के समधी की फैक्ट्री पर GST टीम की छापेमारी जारी, जानें- अब तक क्या मिला?