Basti: बारिश के बाद मौसमी बीमारियों का प्रकोप बढ़ गया है. बस्ती में भी आई फ्लू यानि कंजेक्टिवाइटिस के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. बीते कुछ दिनों से यहां रोजाना आई फ्लू के 50 फीसदी मामले आ रहे हैं. इस संक्रमण की चपेट में सबसे अधिक बच्चे हो रहे हैं. जिले के कई सरकारी स्कूलों के बच्चों में भी आई फ्लू संक्रमण के मामले देखे जा रहे हैं. कई विद्यालय में संक्रमित बच्चों को शिक्षकों ने क्लास आने से मना कर दिया है. 


जिला अस्पताल में आई फ्लू के मरीजों की संख्या से तेजी से बढ़ रही है. आई फ्लू से बचाव के लिए नेत्र विशेषज्ञ डॉक्टरों ने विशेष सलाह जारी की है. डॉक्टरों के मुताबिक संक्रमित मरीज अपनी आंखों को ठंडे पानी धुलने को कहा है. आंखों के साफ- सफाई का ख्याल रखना जरुरी है, गंदे हाथों से आंखों को न छूएं. संक्रमित मरीजों के संपर्क में आने से बचे, आई फ्लू के संक्रमण की स्थिति में काला चश्मा पहनकर निकलें और डॉक्टरों की सलाह लें. 


एक ही स्कूल के 25 बच्चे आई फ्लू से संक्रमित


बस्ती जिला अस्पताल के ओपीडी में रोजाना बड़ी संख्या में आई फ्लू से संक्रमित मरीज पहुंच रहे हैं. पूरे जिले में इससे संक्रमण के मामलों में तेजी से इजाफा हुआ है. हालात ये है कि एक ही प्राइमरी स्कूल के 25 से अधिक बच्चों में आई फ्लू की शिकायत पाई गई है. इन सभी का इलाज चल रहा है. आई फ्लू से संक्रमित कई ऐसे बच्चे हैं जो अभी भी विद्यालय आ रहे हैं, जिनसे दूसरे बच्चों पर भी संक्रमण का खतरा मंडरा रहा है. प्राथमिक विद्यालय बैरिहवां की प्रधानाधपिका आशा सिंह ने बताया कि विद्यालय में लगातार बच्चो में ये दिक्कत मिल रही है. विद्यालय में अभी तक 15 बच्चे फ्लू का शिकार हो चुके हैं, कुछ बच्चे अभी भी स्कूल में मौजूद है और कुछ का इलाज घर पर चल रहा है.


बच्चों में संक्रमण को लेकर डॉक्टरों ने दी ये सलाह


जिला अस्पताल के नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ. शारिक सुहेल ने बताया कि फ्लू का वायरस तेजी से फैलता है. इससे लोगों की आंख में खुजली, आंख की जड़ों से कीचड़ आना और आंखों का लाल हो जाना देखा जाता है. यह बीमारी छूने से फैलती है. उन्होंने सलाह दी कि अगर किसी बच्चे को बीमारी हो रही है तो उसे स्कूल ना भेजें. उसे घर पर ही रखें. आंखों को नियमित धोते रहे. डॉ. शारिक सुहेल ने आई फ्लू संक्रमित मरीजों के बारे में बताया कि जिला अस्पताल के नेत्र विभाग की ओपीडी में 1 दिन में औसतन 150 मरीज आई फ्लू के होते हैं.


ये भी पढ़ें: Ayodhya Ram Mandir: रामलला की प्राण प्रतिष्ठा की तारीख फाइनल! PM मोदी को भेजा गया न्योता, जानें और कौन होंगे शामिल?