UP News: राज्यपाल आनंदीबेन पटेल (Anandiben Patel) ने उत्तर प्रदेश में शराबबंदी (Liquor Ban) का मुद्दा उठाया है. उन्होंने शराबी पति के पिटाई करने पर पत्नियां भी लाठी उठाकर मारें. राज्यपाल ने महिलाओं को दारू की भट्टियां तुड़वाने में पुलिस का सहयोग लेने की अपील की. उन्होंने शराबबंदी के मुद्दे पर गांव-गांव आंदोलन चलाने का आह्वान किया. शराबी पतियों को सबक सिखाने के लिए पत्नियां भी घर में लाठी रखें. आनंदीबेन पटेल शराब का सेवन करनेवालों पर जमकर बरसीं. उन्होंने कहा कि दूध, सब्जी और शिक्षा के लिए पैसे नहीं होते मगर शराब पीने के लिए पूरे महीने पास पैसे आ जाते हैं. उन्होंने स्वस्थ जीवन जीने के लिए शराबबंदी मुद्दे पर संपकल्प लेने को कहा.
राज्यपाल ने यूपी में उठाया शराबबंदी का मुद्दा
राज्यपाल ने बताया कि नशामुक्ति अभियान का शुभारंभ गांधी जयंती के मौके पर राजभवन से होने जा रहा है. उन्होंने कहा कि शराब और गुटखा से स्वस्थ समाज का निर्माण नहीं हो सकता. बता दें कि सोमवार को राज्यपाल आनंदीबेन पटेल बस्ती के सोनुपार गांव में पहुंची थीं. उन्होंने कैंसर हॉस्पिटल का उद्घाटन करने के बाद जनसभा को संबोधित किया. जनसभा को संबोधित करते हुए उन्होंने शराब के खिलाफ गांव-गांव आंदोलन चलाने का आह्वान किया.
गांव-गांव आंदोलन चलाने का किया आह्वान
संबोधन के दौरान उन्होंने कहा कि नशीले पदार्थों का सेवन करने से बचने की नसीहत दी. शराब पीने से होनेवाली बीमारियों का जिक्र करते हुए राज्यपाल ने कहा कि नशे से दूर रहने पर स्वस्थ समाज बनाया जा सकता है. स्वस्थ जिंदगी के लिए जरूरी है कि नशीले पदार्थों का सेवन करने से बचा जाए. बस्ती आगमन पर पुलिस लाइन में राज्यपाल आनंदीबेन पटेल का अधिकारियों ने हार्दिक स्वागत किया. पुलिस लाइन से राज्यपाल सोनुपार गांव कार के जरिए रवाना हुईं. राज्यपाल के दौरे को देखते हुए सुरक्षा की चाक-चौबंद व्यवस्था की गई थी.