Basti Suicide News: कर्ज में डूबे झिनकान चौधरी ने आम के पेड़ से लटककर अपनी जान दे दी. झिनकान चौधरी लड़की शादी के लिए प्राइवेट समूह से 2 लाख 75 हजार रुपए कर्ज लिए थे. जिसमे से एक लाख रुपए दे भी दिए थे. कंपनी द्वारा बार बार पैसे मांगने पर के होने के कारण रस्सी के सहारे आत्महत्या कर लिया. मौके पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.एक तरफ जहां प्रधानमंत्री मोदी किसानों को सम्मान निधि के तौर धनराशि देने का काम कर रहे हैं तो वहीं किसानों के आत्महत्या के मामले भी थमने का नाम ले रहे है.
दरअसल पूरा मामला कलवारी थानाक्षेत्र के बिशेनपुर गांव का है जहां कर्ज में डूबे 42 वर्षीय झिनकान चौधरी ने घर से कुछ दूरी पर आम के पेड़ पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर लिया,पेड़ पर पति को लटकता देख पत्नी ने शोर मचाया तो ग्रामीण इकठ्ठा हो गए और रस्सी काटकर शव को नीचे उतारा लेकिन तब तक झिनकान चौधरी की मौत हो चुकी थी,सूचना पर पहुंचे क्षेत्राधिकार कलवारी थाना अध्यक्ष भानु प्रताप सिंह और फोरेंसिक टीम ने घटनास्थल से साक्ष्य इक्ट्ठा की और आसपास के लोगों से पूछताछ किया.
कर्ज के कारण किसान ने लगाई फांसी
मिली जानकारी के अनुसार झिनकान चौधरी लगभग एक साल पहले अंबेडकर नगर जिले के इल्तिफ़ातगंज से किसी प्राइवेट समूह से 2 लाख 75 हजार रुपया लड़की की शादी के लिए ब्याज पर लिया था. जिसमें 1 लाख रुपया समूह को वापस भी कर दिया था. कर्ज जमा नहीं कर पाने के कारण अजीज आकर झिनकान चौधरी ने घर से लगभग 100 मी आम के पेड़ से रस्सी के सहारे फांसी लगाकर आत्महत्या कर दिया.
पुलिस ने शव को भेजा पोस्टमार्टम के लिए
शव को आम के पेड़ से लटकता देख पत्नी इन्द्रमती ने शोर मचाया शोर सुनकर आसपास के लोग इकट्ठा हो गए और रस्सी काटकर शव को पेड़ से नीचे उतारा, लेकिन तब तक झिनकान की मौत हो गयी थीं, सूचना पर पहुंचे क्षेत्राधिकार कलवारी थाना अध्यक्ष भानु प्रताप सिंह और फोरेंसिक टीम ने घटनास्थल पहुंची. वहीं इस पूरे मामले पर कलवारी एसओ भानु प्रताप सिंह ने बताया की शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया. जांच रिपोर्ट आने के बाद मौत के वजहों का पता चलेगा. उन्होंने बताया की जांच पड़ताल की जा रही है जिसमे कर्ज की बात सामने आ रही है.
ये भी पढ़ें: पहले पति ने लगाई फांसी, फिर पत्नी ने छत से कूदकर दी जान, यूपी में डबल सुसाइड से सनसनी