Basti Fake Doctor News: उत्तर प्रदेश (UP) में भले ही निजाम बदला गया हो लेकिन आज भी व्यवस्था पुराने ढर्रे पर चल रही है. आज भी गरीब मरीज और असहाय इलाज के नाम पर ठगे जा रहे हैं. राज्य में अवैध रूप से खुलकर मौत का अड्डा चलाया जा रहा है और उसमें बिना डिग्री वाले मुन्ना भाई एमबीबीएस टाइप के लोग इंसानी जान से खिलवाड़ कर रहे हैं. इस बीच बस्ती जिले में एक बीजेपी नेता की शिकायत के बाद स्वास्थ्य महकमा नींद से जागा और फर्जी क्लिनिक पर रेड मारी.


बीजेपी सरकार में पार्टी के नेताओं का ही शोषण हो रहा है. अपेक्स न्यूरो स्पाइन सेंटर नाम के एक क्लिनिक के डॉक्टर देवेंद्र कुमार ने कोर्ट के माध्यम से बीजेपी नेता और सांसद हरीश द्विवेदी के करीबी विद्या मणि सिंह और उनकी पत्नी के खिलाफ कोतवाली में रंगदारी का मुकदमा दर्ज करवाया. इस मुकदमे के बाद बीजेपी नेता विद्या मणि के समर्थन में पार्टी के साऊघाट ब्लॉक के प्रमुख अभिषेक कुमार ने बस्ती सीएमओ को डॉक्टर के फर्जी हॉस्पिटल के खिलाफ कार्रवाई के लिए पत्र लिखा. इसके तुरंत बाद ही स्वास्थ्य महकमा एक्टिव हुआ और कार्रवाई करने पहुंच गया.


डॉक्टर देवेंद्र कुमार की डिग्री संदिग्ध


सीएमओ डॉक्टर आरपी मिश्रा के निर्देश पर एसीएमओ ने टीम के साथ अपेक्स न्यूरो स्पाइन सेंटर पर छापा मारा. इसमें पता चला कि डॉक्टर देवेंद्र कुमार की डिग्री संदिग्ध है, रेड पड़ते ही वे मौके से गायब हो गए. क्लिनिक का कोई रजिस्ट्रेशन नहीं था और मरीजों के रीढ़ की हड्डी के ऑपरेशन के नाम पर खूब धनादोहन किया जा रहा था. सब कुछ फर्जी मिलने के बाद एसीएमओ ने अस्पताल पर ताला लगा दिया. इसके अलावा संचालकों को सख्त हिदायत दी कि दोबारा यह फर्जी अस्पताल चलते पाया गया तो कार्रवाई होगी.


क्लिनिक का कोई वैध कागज नहीं मिला


आरपी मिश्रा से जब इस बारे में बात की गई तो उन्होंने बताया कि शिकायत के बाद रेड कराई गई है, जिसमें क्लिनिक का कोई वैध कागज नहीं पाया गया. इस पर विभाग से जो भी कार्रवाई संभव है, कराई जाएगी और जरूरत पड़ी तो एफआईआर भी दर्ज होगा. सीएमओ ने कहा कि समय-समय पर अवैध अस्पतालों पर कार्रवाई के लिए निर्देश दिया जाता है लेकिन इनकी निरंतर मॉनिटरिंग न होने से ये फिर संचालित होने लगते हैं. अपेक्स न्यूरो स्पाइन सेंटर पर छापेमारी हुई है और इसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई भी होगी.


ये भी पढ़ें- Atiq Ahmed Case: माफिया अतीक अहमद की फरार पत्नी शाइस्ता परवीन भगोड़ा घोषित, पुलिस ने घर की कुर्की भी की