बस्ती: उत्तर प्रदेश सरकार के स्वास्थ्य मंत्री जय प्रताप सिंह ने बस्ती जिले में तीसरे चरण के कोविड टीकाकरण की शुरुआत की. तीसरे चरण में 18 साल से 44 साल के लोगों को टीकाकरण कार्यक्रम से जोड़ा गया है. 18 प्लस के लोगों ने बड़ी संख्या में सोमवार को टीका लगवाया. कोविड की तीसरी लहर की आशंका को देखते हुए तैयारी शुरू कर दी गई है.
टीकाकरण के लिए केन्द्रों पर बुलाया जाता है
बस्ती में तीसरे चरण के टीकाकरण के लिए पहले दिन 18 हजार लोगों का वैक्सीनेशन किया जाना है. इस अभियान को 45 प्लस के टीकाकरण अभियान से अलग रखा गया है, ताकि 18 प्लास लोगों का टीकाकरण प्रभावित ना हो. टीकाकरण कार्यक्रम में पहुंचे मंत्री ने कहा की केन्द्र सरकार की तरफ से वैक्सीन के लिए जो पोर्टल शुरू किया गया है वो समय-समय पर खुलता है, जो लोग पंजीकृत हो जाते हैं उन्हें टाइम स्लॉट के हिसाब से टीकाकरण के लिए केन्द्रों पर बुलाया जाता है.
टीकाकरण का अभियान बढ़ाया जाएगा
स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि 18 प्लास के लिए वैक्सीन हमारे पास अभी पूरी नहीं आई है. आज से हमने पांच और जिलों को जोड़ा है. 23 जिलों में 18 प्लस का टीकाकरण चल रहा है. 21 मई को अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर टेंडर खुलेगा, जो इंट्रेस्टेड पार्टियां वैक्सीन की सप्लाई करेंगी उनके बारे में 21 मई को पता चलेगा. भारत में जो दो कम्पनी वैक्सीन का उत्पादन कर रही हैं उनसे भी कुछ ना कुछ खेप मिल जाती है. अगले हफ्ते तक कुछ और जिलों में टीकाकरण का अभियान बढ़ाया जाएगा.
बहुत से लोग घर पर ही ठीक हुए हैं
स्वास्थ्य मंत्री जय प्रताप ने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर हम रैपिड रिस्पांस टीम को गांव-गांव भेज रहे हैं. टीम खांसी, जुकाम, बुखार से पीड़ित लोगों की जांच करती है और उनको स्वास्थ्य किट दी जाती है. इसके अलावा निगरानी समिती की रिपोर्ट के आधार पर भी टेस्टिंग की जा रही है. इसके बाद उनको मेडिकल किट, दवा दी जाती है. मोबाइल नंबर लेकर उनके स्वास्थय के बारे में लगातार निगरानी की जा रही है. बहुत से लोग घर पर ही ठीक हुए हैं.
कोविड के मामलों में गिरावट आई है
स्वास्थ्य मंत्री ने बताया कि पिछले साल के मुकाबले इस साल प्रबंधन को सक्रिय करके बढ़ाया गया है. इसी वजह से कोविड का ग्राफ जल्दी नीचे आया है. मंत्री ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों का जो पिछले 10 दिन का आंकड़ा आया है उसके हिसाब से कोविड के मामलों में गिरावट आई है. केन्द्र सरकार की तरफ से उत्तर प्रदेश के सभी जिलों में ऑक्सीजन जनरेटर लगने जा रहे हैं. 15 दिनों के अंदर हमारे सभी जिला अस्पतालों और सीएचसी लेवल तक ऑक्सीजन जनरेटर लगने जा रहे हैं.
कोरोना की तीसरी लहर को लेकर तैयारियां शुरू
कोरोना की तीसरी लहर को लेकर तैयारियों के सवाल पर स्वास्थ्य मंत्री जय प्रताप सिंह ने कहा की देश के प्रमुख वैज्ञानिकों ने कोविड की तीसरी लहर आने की संभावना जताई है, जिसको देखते हुए तैयारियां शुरू की गई हैं. तीसरी लहर में बच्चों में संक्रमण फैलने की चेतावनी दी गई है जिसे देखते हुए मुख्यमंत्री ने विशेष निर्देश दिए हैं.
ये भी पढ़ें