Love Jihad Basti: बस्ती में लव जिहाद के मामले में सुसाइड करने वाली बिटिया अनुराधा को न्याय न मिलने पर अब हिंदू संगठनों का गुस्सा सड़क पर दिख रहा है. आरोप है कि मुस्लिम लड़के ने एक हिंदू परिवार की बेटी को बहला फुसलाकर उसका काफी दिन तक उत्पीड़न किया और जब मामला सामने आया तो अनुराधा के परिजनों ने पुलिस से कार्रवाई की मांग की. लेकिन स्थानीय पुलिस ने समय रहते कोई एक्शन नहीं लिया जिस वजह से परेशान होकर अनुराधा ने आत्महत्या कर अपने जीवन लीला समाप्त कर ली. अब इस मामले में हिंदू संगठनों ने गैर समुदाय के युवक के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग किया है.


जानकारी के मुताबिक, जिले के रूधौली थाना क्षेत्र की अठदेउरा निवासिनी संगीता पत्नी राजेश कुमार निषाद ने विश्व हिन्दू महासंघ जिलाध्यक्ष अखिलेश सिंह के साथ पुलिस अधीक्षक को सम्बोधित पत्र सीओ सदर को सौंपा. मांग किया कि संगीता की नाबालिग पुत्री अनुराधा के साथ यौन हिंसा, उत्पीड़न, शादी के लिये नाजायज दबाव और धर्म परिवर्तन, बलात्कार के मामले में नये सिरे से विवेचना करके दोषियों को गिरफ्तार कर उनके विरूद्ध कड़ी कार्रवाई करते न्याय दिलाया जाय. मामले की सूचना पूर्व में रूधौली पुलिस को दिया गया था किन्तु पुलिस ने कोई गंभीरता नहीं दिखाई, इसका परिणाम ये हुआ कि अनुराधा ने 14 दिसम्बर को उत्पीड़न से परेशान होकर आत्महत्या कर लिया. पुलिस ने इस मामले में केवल परसादमया निवासी नफीस खान उर्फ बाबू खान को गिरफ्तार किया है और शेष खुले आम घूम रहे हैं.


पुलिस पर कार्रवाई न करने का आरोप
ज्ञापन देने के बाद विश्व हिन्दू महासंघ जिलाध्यक्ष अखिलेश सिंह ने बताया कि यदि रूधौली पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेकर दोषियों के विरूद्ध समय से कार्यवाही किया होता तो नाबालिग अनुराधा की जान बचायी जा सकती थी. व्यवस्था से हारकर अनुराधा ने आत्महत्या कर लिया. अब पुलिस मामले में लीपापोती करने में जुटी हुई है.


विश्वहिन्दू महासंघ अधिवक्ता प्रकोष्ठ के प्रदेश मंत्री कुलदीप मिश्रा ने कहा कि, अनुराधा के आत्महत्या मामले की नये सिरे से जांच कर परसादमया निवासी नफीस खान उर्फ बाबू खान और अन्य जिम्मेदारों के विरूद्ध  समुचित कार्रवाई करते हुये पीड़ित परिवार को न्याय दिलाया जाय. उन्होंने चेतावनी दिया कि यदि कार्रवाई न हुई तो विश्व हिन्दू महासंघ संघर्ष करने को बाध्य होगा. पत्र देने के दौरान संगीता के साथ पिता राजेश कुमार निषाद, विपुल, विनय, राजू, सुनीता आदि शामिल रहे.


ये भी पढ़ें: जब नाराज मायावती को मनमोहन सिंह ने लंच पर बुलाया, एक घंटे की बातचीत में बदल गई राजनीति