महिला को निर्वस्त्र कर किया था ड्रेसिंग, वीडियो वायरल होने पर अब अस्पताल पर लगा ताला
Basti News: बस्ती के एक निजी अस्पताल में वार्डबॉय ने एक महिला को निर्वस्त्र कर उसका ड्रेसिंग किया था और वीडियो बनाकर वायरल भी कर दिया था. अब स्वास्थ्य विभाग की तरफ से अस्पताल पर कार्रवाई की गई है.
Basti Care Multispeciality Hospital: उत्तर प्रदेश के बस्ती जिले के एक प्राइवेट हॉस्पिटल से शर्मनाक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद बस्ती के स्वाथ्य महकमे ने बड़ी कार्रवाई करते हुए आज अस्पताल को सील कर दिया. शहर में स्थित बस्ती केयर मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल से एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुआ था, जिसमें अस्पताल का वार्डबॉय एक महिला को निर्वस्त्र कर उसका ड्रेसिंग कर रहा है. इस मामले में वीडियो वायरल होने के बाद प्राइवेट अस्पताल में हड़कंप मच गया था. अस्पताल की करतूत को एबीपी न्यूज ने प्रमुखता से दिखाई थी, जिसके बाद बस्ती के जिला प्रशासन ने आज अस्पताल को सील कर दिया.
सीएमओ आरएस दुबे ने बताया कि पूरे प्रकरण की एसीएमओ के नेतृत्व में टीम बनाकर जांच कराई गई. मौके पर टीम ने हॉस्पिटल की पूरी पड़ताल की, जिसमें काफी खामियां मिली और रिपोर्ट के आधार पर आज सीएमओ ने तत्काल कार्रवाई करते हुए पहले हॉस्पिटल का पंजीकरण सस्पेंड करते हुए अस्पताल को सील करवा दिया.
रिपोर्ट में क्या कहा गया है?
रिपोर्ट में कहा गया है कि जांच के दौरान अस्पताल के संचालक गायब हो गए. हॉस्पिटल में कोई कर्मचारी भी नहीं मिला. जांच में कई कमियां पाई गई. आरोप सही मिलने पर रिपोर्ट सीएमओ को मिली तो आज ये बड़ी कार्रवाई हुई. वीडियो बनाने और वायरल करने वाले हॉस्पिटल कर्मचारी विकास कुमार गौतम उर्फ विक्की ने जानबूझकर अस्पताल के डॉक्टर का वीडियो दिखाने के मकसद से बनाया और फिर उसे सोशल साइट्स पर डाल दिया था.
क्या है पूरा मामला
दरअसल पूरा मामला बस्ती शहर के प्राइवेट अस्पताल बस्ती केयर मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल का है, जहां अस्पताल के कर्मियों का बड़ा कारनामा उजागर हुआ था. अस्पताल के वार्डबॉय जिसका नाम विक्की था उसने अस्पताल के महिला मरीज को नग्न करके उसका ड्रेसिंग के नाम पर न सिर्फ उसे निर्वस्त्र किया, बल्कि उसका वीडियो बनाकर वायरल भी कर दिया था. वायरल विडियो में आरोपी वार्डबॉय महिला को नग्न करके उसका ड्रेसिंग करते दिख रहा था.
इस खबर को एबीपी न्यूज़ ने प्रमुखता से दिखाई थी
वीडियो वायरल होने के बाद महिला का ऑपरेशन करने वाले वार्डबॉय ने बताया था कि वह बस्ती केयर मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल में कार्य करता है, जहां पर हॉस्पिटल के संचालक डॉक्टर संजय गौतम के कहने पर हमने महिला का ड्रेसिंग कर रहा था. इस खबर को एबीपी न्यूज ने प्रमुखता से दिखाई थी, जिसके बाद जिला प्रशासन ने बड़ी कार्रवाई करते हुए पूरे अस्पताल को सील कर दिया.
ये भी पढ़ें: कन्नौज रेप कांड को लेकर डिंपल यादव का बड़ा दावा, आरोपी को बताया बीजेपी का खास