Basti Suicide News: महर्षि वशिष्ठ मेडिकल कॉलेज के सर्जिकल वार्ड स्थित बाथरूम में एक महिला मरीज का शव मिला, जिसके बाद पूरे अस्पताल में सनसनी फैल गई. सूचना पर पहुंची पुलिस शव को कब्जे में लेकर जांच पड़ताल में जुट गई है. मेडिकल कॉलेज के सर्जिकल वार्ड में सोनहा थाना क्षेत्र के बानपुर बाबू गांव की रहने वाली आराधना का शव मिला. बॉडी देख परिजनों ने शोर मचाना शुरू कर दिया.इसके बाद अस्पताल प्रबंधन भी मौके पर पहुंच गया. इस बात की सूचना पुलिस को दी गई. कुछ ही देर बाद मौके पर पुलिस पहुंच गई. 


बताया जा रहा है कि महिला के पेट का ऑपरेशन लखनऊ के किसी हॉस्पिटल में हुआ था. इसके बाद परिजन उसे घर ले आए थे. दोबारा दर्द शुरू होने पर मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया था. मृतका के गले में एक डोरी पड़ी हुई थी, जिसे देख लोग आत्महत्या की आशंका जता रहे हैं. फिलहाल मामले की जांच पड़ताल में पुलिस जुटी हुई है.


इलाज न करने पर किया सुसाइड


मिली जानकारी के अनुसार आराधना को समय पर इलाज नहीं मिला, जिससे वो परेशान हो गई और बाथरूम में जाकर सुसाइड कर लिया. आराधना के परिजनों का आरोप है कि उन लोगों ने कितनी बार डॉक्टर को बुलाने का प्रयास किया मगर कोई नहीं आया और बेटी दर्द से तड़पती रही. आराधना का 4 साल का एक मासूम बेटा है जिसे अभी यह नहीं पता कि उसकी मां इस भ्रष्ट और लापरवाह सिस्टम के आगे दम तोड चुकी है. बेटे दबी सी आवाज में बहुत पूछने पर कहता है, मां का इलाज अभी हो रहा. यकीनन इस बच्चे की नादानी भरा जवाब सुनकर आपकी भी आंखे नम हो जाएंगी.


क्या बोले मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य
फिलहाल मेडिकल कालेज के प्राचार्य डॉक्टर मनोज से जब बात की गई तो उन्होंने बताया कि महिला मरीज आराधना ने आत्महत्या की है, जिसकी जांच पुलिस कर रही है. वार्ड नंबर 13 के बेड नंबर 16 पर इलाज के लिए आज ही परिजन आराधना को लेकर आए थे और किसी कारण से उसने सुसाइड कर लिया, इलाज में कोई लापरवाही नहीं हुई है. वही डीएसपी सत्येंद्र भूषण ने बताया कि मृत महिला मरीज का शव कब्जे में लेकर पीएम के लिए भेजा जा रहा, शिकायत मिलने पर विधिक कार्रवाई की जायेगी.


ये भी पढ़ें: Kumbh 2025: महाकुंभ में सुरक्षा को लेकर बड़ी तैयारी, अंडर वाटर ड्रोन और सोनार का इस्तेमाल, एनाकोंडा बोट से निगरानी