Basti News: बस्ती जिले में एक बार फिर चोरों ने घर को निशाना बनाया है. लाखों के गहने व नगदी लेकर चोर रफू चक्कर हो गए. बस्ती में लगातार चोर पोस्टर लगाकर घरों में चोरी कर पुलिस को खुली चुनौती दे रहे हैं. चोर पुलिस की पकड़ से कोसों दूर हैं. अपर पुलिस अधीक्षक ने पूरे मामले को भ्रामक बताते हुए कहा कि शर्दियों में चोर कोहरे को अपना हथियार बनाकर घटना को अंजाम दे डालते हैं. हालांकि रात्रि गश्त ग्राम सुरक्षा समिति को अलर्ट पर रखा गया है.
ताजा मामला वॉल्टर गंज थाना क्षेत्र के प्रमुख बाजार का है. जहां चोरों ने सुबह घर में घुसकर लाखों के जेवरात और नगदी पर हाथ साफ कर दिया. जिले में बीते 10 दिनों में चोरों ने तीन थाना क्षेत्रों में जमकर चोरियों की हैं. बढ़ते मामलों को लेकर पुलिस प्रशासन पूरी तरह एक्शन मोड़ में भी दिख रहा है. रात को अपर पुलिस अधीक्षक ओम प्रकाश सिंह जनपद के अलग-अलग थानों में पहुंचकर मौजूद पुलिस कर्मियों को निर्देश भी देते हैं, लेकिन फिर भी पुलिस की हिलावली के चलते चोर चोरी की घटना को अंजाम दे देते हैं.
चोरों ने बंद पड़े घर में की चोरी
इस मामले को लेकर एएसपी ओपी सिंह ने बताया कि एक चोरी की घटना सामने आई है. परिवार के लोग कहीं बाहर गए हुए थे. घर बंद था. चोरों ने बंद पड़े घर में चोरी की घटना को अंजाम दिया है. ठंड का समय है इस समय हर थाना क्षेत्र में पुलिस पेट्रोलिंग को बढ़ा दिया जाता है. पुलिस व ग्राम सुरक्षा समिति को अलर्ट रखा गया है.
"कोहरे का फायदा उठा रहे अपराधी"
उन्होंने कहा कि कोहरा काफी घना है जिसका लाभ अपराधी उठा रहे हैं. इस पर लगाम लागने की कोशिश की जा रही है. सोशल मीडिया पर पंपलेट लगाकर लोग अफवाह फैला रहे हैं. ये पूरी तरह से गलत है. जहां पर इस तरह का पोस्टर भी नहीं लगा है वहां का नाम पोस्ट कर अफवाह फैलाई जा रही है. उन्होंने कहा कि जनता किसी तरह की अफवाहों पर ध्यान न दें.
ये भी पढ़ें-