Basti Triple Talaq News: उत्तर प्रदेश के बस्ती में ट्रिपल तलाक का मामला सामने आया है. जहां शादी के बीस साल बाद दुबई में रह रहे पति ने फोन पर अपनी पत्नी को तीन बार तलाक-तलाक कहकर उसे तलाक दे दिया. पीड़िता ने अब पति के खिलाफ बस्ती थाना क्षेत्र में शिकायत दर्ज कराई है. पुलिस इस मामले की जांच में जुट गई है. 


खबर के मुताबिक पुरानी बस्ती थाना क्षेत्र के अमौली गांव की निवासी माहेनूर की हंसती खेलती जिंदगी में उस वक्त भूचाल आ गया, जब दुबई में रह रहे उसके पति ने फोन पर तीन बार तलाक कह उसे छोड़ अलग कर दिया, यही नहीं आरोपी ने दूसरी शादी भी कर ली है. माहेनूर ने अब पुलिस से न्याय की गुहार लगाई है. 
 
शादी के बीस साल बाद दिया तलाक
दरअसल माहेनुर की शादी वर्ष 2003 में बदरूदूजाशाह से शादी हुई थी, इसके बाद साल 2009 में उसकी प्राथमिक स्कूल में नौकरी लग गई. इसके बाद माहेनूर का पति बदरूदूजाशाह काम की तलाश में दुबई चला गया. इस बाच माहेनूर की दो बेटियां हुई और यहीं से माहेनूर की जिंदगी में ग्रहण लगना शुरू हुआ. उसकी पति दो बेटियां पैदा होने से नाराज रहने लगा और अक्सर अपनी पत्नी के साथ मारपीट करने लगा. 


कई सालों तक माहेनूर पति के अत्याचार को सहती रही. शादी के 20 साल गुजर जाने के बाद 22 अगस्त 2023 को बदरूदूजाशाह ने माहेनूर को फोन किया और तीन बार तलाक बोलकर उसे छोड़ दिया, लेकिन माहनूर ने इसे मानने से इनकार कर दिया. इसके बाद पति ने एक बार फिर 13 सितंबर उसके सामने आकर तीन तलाक बोलकर घर से मारपीट कर बाहर निकाल दिया. 


पीड़िता ने पुलिस से लगाई न्याय की गुहार
पीड़िता ने पति के द्वारा दिए गए तीन तलाक का ऑडियो भी पुलिस अधीक्षक को दिया है और पति के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है. उसने कहा कि जब हमारे देश में तीन तलाक कानून लागू है तो फिर मुस्लिम महिलाओँ के साथ ऐसे उत्पीड़न कैसे किया जा सकता है.पति ने तीन तलाक देने के बाद दूसरी शादी भी कर ली है, जिसका वीडियो भी उसके पास है. माहेनूर ने कहा कि अब उसे बस पुलिस पर भी भरोसा है कि वो ही उसे न्याय दिला सकती है. 


UP Politics: 'इंडिया गठबंधन से BJP को हार का सता रहा डर', राहुल गांधी को रावण बताने पर बोले पीएल पुनिया