UP Nes: 'बुढ़ापे में कहां जाएंं हुजूर, मकान पर हो गया है कब्जा', महिला ने DM से लगाई इंसाफ की गुहार
UP News: बुजुर्ग महिला अपने घर से निकाले जाने के बाद बेटे और बहू के जान माल की रक्षा करने की गुहार लगाई है. उसने आशंका जताई है कि विरोधी पक्ष मकान के लालच में अनहोनी कर सकता है.
UP News: बस्ती में 75 साल की बुजुर्ग महिला ने जिलाधिकारी से इंसाफ की गुहार लगाई है. स्वर्गीय मोहनलाल की पत्नी चन्द्रकान्ती को बेटों ने घर से निकाल दिया है. महिला का एक बेटा बीमार रहता है. बुढ़ापे में बेबस देखकर जेठ के बेटे की महिला के मकान पर बुरी नजर है. महिला ने योगेश सडाना पर मकान हड़पने का आरोप लगाया है. जिलाधिकारी को सौंपे गए आवेदन में महिला ने विस्तार से योगेश सडाना परिवार की करतूत लिखी है.
75 साल की महिला ने लगाई न्याय की गुहार
आवेदन में बताया गया है कि सुर्तीहट्टा नगरपालिका परिषद के वार्ड नंबर 2 में मकान संख्या 103 की मालकिन है. वर्तमान में महिला बहू के साथ अयोध्या में रहती है. 24 फरवरी को अयोध्या से बस्ती लौटने पर महिला को घर में घुसने नहीं दिया गया. महिला ने बताया कि योगेश सडाना परिवार के लोगों ने गाली गलौज और मारपीट भी की. उसने बताया कि घर से निकालने जाने के बाद पुलिस से शिकायत की. पुलिस ने दोनों पक्षों का धारा 151 में चालान कर दिया.
मकान पर जबरन कब्जा करने का इल्जाम
महिला के मुताबिक पुलिस ने बहू और भाई को जेल भेज दिया. चन्द्रकान्ती ने कहा है कि घर जाने में डर लग रहा है. महिला सड़क पर गुजारा करने को मजबूर है. जिलाधिकारी को सौंपे गए आवेदन में महिला ने इंसाफ की गुहार लगाई है. उसने मांग की है कि मकान संख्या 103 के हिस्से में रहने की अनुमति दी जाए. आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की भी मांग की गई है. महिला ने जिलाधिकारी से बेटे और बहू के जान माल की रक्षा करने की गुहार लगाई है. उसने आशंका जताई है कि विरोधी पक्ष मकान के लालच में अनहोनी कर सकता है. कलेक्टर परिसर में महिला के आवेदन को अधिकारी ने ले लिया है.