Basti News: केंद्र की मोदी सरकार द्वारा गर्भवती महिलाओं के लिए चलाई जा रही योजना के मामले में यूपी के बस्ती जनपद ने बाजी मार ली है. डीएम की कोशिशों से बस्ती टॉप टेन जिलों में शामिल हो गया है. इस योजना के तहत सरकार गर्भवती महिलाओं को पहला बच्चा पैदा होने पर दो किस्तों में अनुदान मिलता है, जिसमें पहली किस्त 3000 और उसके बाद दूसरी किस्त 2000 रुपये की होती है.
यही नहीं दूसरी बार बेटी पैदा होने सीधा लाभार्थी को 6,000 रुपये की वित्तीय सहायता प्रदान किए जाते हैं. सरकार द्वारा यह पैसा सीधे महिलाओं के बैंक खाते में जाता है. बता दें कि पैसा उन्हीं महिलाओं के खाते में जाएगा जो इसके लिए पात्र होती हैं. कुपोषित बच्चों के पैदा होने की समस्या को ध्यान में रखते हुए सरकार ने मातृत्व वंदना योजना शुरू की है.
बस्ती जिले ने मारी बाज़ी
इस योजना के माध्यम से गर्भवती महिलाओं को सरकार की ओर से आर्थिक सहायता प्रदान की जाती है. केंद्र सरकार की ओर से गर्भवती महिलाओं को जन्म से पहले और बाद में बच्चों की देखभाल और उन्हें होने वाली बीमारियों से बचाव के लिए 6 हजार रुपये दिए जाते हैं. ताकि महिलाओं को कम से कम खाना अच्छा मिले और उनका बच्चा स्वस्थ रहे. बस्ती जिले में लाभार्थी परक स्वास्थ्य योजनाओं की प्रगति में सुधार हुआ है. शासन की वीडियो कॉफ्रेंसिंग के जरिये हुई समीक्षा में पाया गया कि प्रधानमंत्री मातृत्व वंदन योजना की प्रगति बेहतर हुई है. प्रदेश में टॉप टेन जिले में बस्ती शामिल हो गया है.
प्रदेश के टॉप टेन ज़िलों में शामिल
जिला अधिकारी अंद्रा वामसी ने बताया कि जिले का टारगेट 15 हजार 268 है. जिसमें से 10339 लाभार्थियों की फंडिंग हो चुकी है. सीएमओ ने कहा कि बस्ती जिला प्रदेश में छठवें स्थान पर है, जो खुशी की बात है. सभी एमओआईसी को निर्देश दिए गए हैं कि 10 फरवरी 2024 तक शत-प्रतिशत फीडिंग कराएं. इसमें ढिलाई बर्दाश्त नहीं होगी कोई भी पात्र लाभार्थी वंचित न हो ऐसा प्रयास किया जा रहा है.
जिला कार्यक्रम समन्वयक प्रधानमंत्री मातृत्व वंदन योजना सुधीर यादव ने बताया कि डीएम अंद्रा वामसी के निर्देश पर इस योजना का संचालन गर्भवती महिलाओं के लिए वरदान साबित हो रहा है. प्रथम बार मां बनने वाली माताओं को तीन किस्त में पांच हजार रुपये प्रोत्साहन राशि दी जा रही है. यह पूरी तरह से नि:शुल्क योजना है. आशा और आंगनबाड़ी के जरिये पीएचसी व सीएचसी पर फार्म भरकर दे सकती हैं.
Watch: सीएम योगी की विधानसभा में अपील, कहा- 'हमने तो केवल तीन जगह मांगी है लेकिन एक जिद है...'