Basti News: बस्ती में जल शक्ति मिशन के तहत खोदे गए गड्ढे में डूबने से आठ साल के एक मासूम की  मौत हो गई. आनन फानन में स्थानीय लोगो ने मासूम बच्चे के शव को गड्ढे से बाहर निकाला और पुलिस को घटना की सूचना दी. जल शक्ति मिशन के तहत बनाई जा रही पानी की टंकी के लिए ठेकेदार ने गड्ढा खोद दिया जिसे सुरक्षा की दृष्टि से घेरा नही गया था. 


छावनी थाना क्षेत्र के गोड़सरा गांव में शनिवार को दिन में करीब 11 बजे निर्माणाधीन पानी की टंकी के लिए खुदे गड्ढे में डूबकर एक आठ वर्षीय बच्चे की मौत हो गई. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर आवश्यक कार्रवाई में जुट गई. छावनी थाना क्षेत्र के गोड़सरा गांव निवासी राम चरन पुत्र धर्मराज ने बताया कि गांव के बगल में ही एक कम्पनी जल शक्ति मिशन के तहत पानी के टंकी का निर्माण करा रही है. करीब दस फिट गहरा गड्ढा खोद रखा है. बरसात के कारण उसमें पानी भरा था. सुबह करीब 8 बजे रामचरण का नाती श्रेयांश पुत्र मुकेश खेलने घर से निकला था जो खेलते खेलते गड्ढे में गिर कर डूब गया.


पुलिस ने शव को पीएम के लिए भेजा
ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची डायल 112 की टीम नें ग्रामीणों की मदद से उसे बाहर निकलवा कर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र विक्रमजोत पहुंचाया जहां पर चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया. इस बारे में पूछे जाने पर थानाध्यक्ष छावनी विजय कुमार दूबे ने बताया कि मृतक का शव कब्जे में लेकर आवश्यक कार्रवाई करते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.


इस घटना को लेकर जब हमने जल निगम से अनुबंधित कंपनी के प्रोजेक्ट मैनेजर से बात करने का प्रयास किया तो कई बार फोन करने के बावजूद भी उनका फोन रिसीव नहीं हो सका. इस कंपनी को जिले के 100 से अधिक गांव में पानी की टंकी और पाइप लाइन बिछाने का कार्य जल निगम की तरफ से दिया गया है. मगर उसकी तरफ से इस कदर लापरवाही की जा रही कि आम जनमानस की जान आफत में आ गई है. फिलहाल मृतक बच्चे के परिजनों ने दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की मांग की है.


ये भी पढ़ें: नोएडा में अवैध निर्माण पर चला प्रशासन का बुलडोजर, करोड़ों रुपये की सरकारी जमीन कराई कब्जा मुक्त