Basti News: बस्ती में एक दरोगा को खुले में पेशाब करना भारी पड़ा है, एसपी ने दरोगा को लाइन हाजिर कर दिया. दरअसल दरोगा जी जब दीवाल पर हल्का हो रहे थे. तभी किसी ने दरोगा जी की इस करतूत की फोटो खींचकर वायरल कर दिया. वीडियो पर संज्ञान लेते हुए दीवार पर बने संविधान निर्माता डॉक्टर भीम राव अंबेडकर की फोटो पर पेशाब करने वाले दरोगा को तत्काल पैकोलिया थाने से हटाते हुए पुलिस लाइन में आमद कर दिया गया.


इस मामले को लेकर सरदार सेना के जिला उपाध्यक्ष शहजाद आलम के नेतृत्व पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने जिलाधिकारी को सम्बोधित ज्ञापन प्रशासनिक अधिकारी को सौंपा. ज्ञापन में कहा गया है कि थाना पैकोलिया के बाउन्ड्रीवाल पर देश के संविधान निर्माता भारत रत्न बाबा साहब डा० भीमराव अम्बेडकर का चित्र बना हुआ है. जिस पर देश के रक्षक व प्रशासन के महत्वपूर्ण अंग सिपाही की वर्दी मे संलग्न चित्र पर पेशाब करता हुआ दिखा. इस घटना से बहुजन समाज के लोग काफी आहत है. दोषी पुलिसकर्मी के विरूद्ध कड़ी कार्रवाई करने के साथ ही उसे सेवा मुक्त करने की मांग की.


मामले को लेकर सक्रिय हुए दलित संगठन
वहीं इस मामले पर दलित संगठन के नेता ने प्रशासन से कड़ी कार्रवाई की मांग की है. डीएम को दिए ज्ञापन में कहा गया है कि सरदार सेना विधानसभा अध्यक्ष हर्रैया अमरजीत चौधरी को 151 में इसलिए जेल भेज दिया गया क्योकि उन्होंने एक फेसबुक आई डी पर पोस्ट पढ़ा था. हमारे जमीन पर पूर्व सांसद कब्जा करवाने का कार्य कर रहे है. इसी को लेकर के विधानसभा अध्यक्ष ने पोस्ट कर दिया. इस तरह का एक तरफा कार्रवाई सरदार सेना बर्दाश्त नहीं करेगा.


 



दरोगा ने दिवाल पर किया पेशाब


इसी कड़ी में बस्ती जनपद के बाउण्ड्रीवाल पर से महापुरूषो की फोटो हटाया जाने, महाराणा प्रताप तिराहे से जिलाधिकारी आवास के आगे तक की सडकों को गड्डा मुक्त किये जाने, विकास भवन लोहिया काम्प्लेक्स के अन्दर गन्दगी का अम्बार लगा हुआ है और शौचालय न होने के कारण खुले मे लोग पेशाब करने का काम करते है यहां साफ सफाई की व्यवस्था कराने अन्य मांग की है. ज्ञापन सौंपने वालों में सरदार सेना के जिलाध्यक्ष विनय चौधरी, सुनील पटेल, शिवशंकर चौधरी ‘शाका’, राजकुमार पटेल, अजय यादव, अखिलेश प्रजापति, अशोक चौधरी, विवेक चौधरी, विजय पटेल, रामवृक्ष गौतम, अभिषेक मौर्य, सुनील राजभर, अनिल गौतम, आरिफ अंसारी आदि शामिल रहे.


ये भी पढ़ें: UP Flood: घाघरा नदी का जलस्तर बढ़ने से फंस गई थी 194 लोग, पूरी रात चला रेस्क्यू ऑपरेशन