Basti News: क्वांटम ग्रुप के चेयरमैन राकेश श्रीवास्तव और उनके भाई कंपनी के डायरेक्टर आशीष श्रीवास्तव के आवास और अलग अलग बने दफ्तरों में आईटी की टीम ने छापा मारा तो लोग सवाल पूछने लगे कि विधायक मंत्रियों को अक्सर अपने निजी कार्यक्रम में बुलाने वाले राकेश श्रीवास्तव ने आखिर क्या ऐसा कर दिया कि इनकम टैक्स उनके पीछे पड़ गई. राकेश ने 10 साल में क्वांटम ग्रुप के कारोबार और साम्राज्य को इतने बड़े पैमाने पर बढ़ाया कि लोगो की नजर में आ गए. राकेश श्रीवास्तव दवाओं का भी कारोबार करते है, इसके अलावा कॉल सेंटर, जॉब प्लेसमेंट और रियल इस्टेट का काम बड़े लेवल पर कर रहे.
राकेश श्रीवास्तव एमबीबीएस डॉक्टर है मगर उन्होंने कभी प्रैक्टिस नहीं की और डॉक्टर की डिग्री लेने के बाद वे बिजनेस की दुनिया में कदम रखा. अब आईटी की टीम के निशाने पर आने के बाद राकेश श्रीवास्तव की बेनामी संपत्ति से पर्दा हट सकता है और एक एक दिन की जांच में परत दर परत खुलेगी इस संपत्तियों का स्रोत क्या है. आज तीसरे दिन आईटी की टीम बस्ती में बन रहे राकेश श्रीवास्तव के आलीशान होटल पर भी रेड मारी और होटल निर्माण का आकलन कर खाक तैयार किया. राकेश के नोएडा स्थित बीपीओ सेंटर सहित लखनऊ आवास और ऑफिस पर आईटी टीम द्वारा लगातार जांच की जा रही है.
लखनऊ,गोरखपुर से आई टीम
मोदी सरकार बनने के बाद इनकम टैक्स डिपार्टमेंट काला धन रखने वाले व्यापारी और नेताओं पर लगातार नकेल कस रही है. हाल ही में कानपुर के तंबाकू व्यापारी के के मिश्रा के आवास पर आईटी की टीम ने रेड डाली तो हड़कंप कम मच गया. केके मिश्रा पर आरोप लगा कि उन्होंने 150 करोड़ रुपए की टैक्स चोरी की है जिसके बाद केके मिश्रा के कानपुर से लेकर दिल्ली के ठिकानों पर छापा पड़ा. इसी क्रम में इनकम टैक्स डिपार्टमेंट की लखनऊ और गोरखपुर की टीम ने बस्ती में भी दस्तक दी और क्वांटम ग्रुप के चेयरमैन राकेश श्रीवास्तव के कोतवाली थाना क्षेत्र के बैरीहवा मोहल्ले में बने आवास पर आज सुबह तड़के छापा मारा.
टैक्स चोरी के चलते हो रही कार्रवाई
राकेश श्रीवास्तव पर आरोप है कि उन्होंने अपनी कंपनी के लेनदेन में इनकम टैक्स की चोरी की है जिसको लेकर विभाग ने यह कार्रवाई की. घंटों इंतजार करने के बाद भी राकेश श्रीवास्तव के आवास पर कोई नहीं पहुंचा और वहां इनकम टैक्स के अधिकारियों को ताला लटकता हुआ मिला. अभी भी आईटी की टीम घर पर मौजूद है और इंतजार कर रही है कि घर का कोई सदस्य आता है तो घर का ताला खुलवा कर आगे की जांच शुरू की जाएगी. सूत्रों के अनुसार जानकारी मिली है कि क्वांटम ग्रुप के अध्यक्ष राकेश श्रीवास्तव का कनेक्शन कानपुर के तंबाकू व्यापारी केके मिश्रा से जोड़कर देखा जा रहा है इसके बाद आईटी की टीम भी सक्रियता दिखा रही है.
बस्ती से लड़ सकते है लोकसभा चुनाव
राकेश श्रीवास्तव बस्ती जनपद के रहने वाले हैं और यहां से उन्होंने बस्ती नगर पालिका का चुनाव भी लड़ा है. चर्चा है कि बस्ती लोकसभा सीट से राकेश श्रीवास्तव बहुजन समाजवादी पार्टी के टिकट पर चुनाव मैदान में आ सकते हैं जिसको लेकर अटकलो का बाजार गर्म है. राकेश श्रीवास्तव क्वांटम ग्रुप ऑफ कंपनीज के अध्यक्ष है जिसका दफ्तर लखनऊ नोएडा सहित कई जिलों में मौजूद है. क्वांटम ग्रुप के तहत राकेश श्रीवास्तव का कारोबार काफी बड़े पैमाने पर फैला हुआ है जिसमें जॉब प्लेसमेंट, जमीन की सौदेबाजी और कॉल सेंटर का काम होता है. सूत्रों के मुताबिक राकेश श्रीवास्तव की शासन में काफी अच्छी पकड़ है और कई आईएएस अधिकारियों के बीच उनका उठना बैठना है.
राकेश श्रीवास्तव से पूछताछ जारी
राकेश श्रीवास्तव ने कई करोड़ रुपए खर्च कर लखनऊ में एक आलीशान मकान बनवाया है. कंपनी के लेनदेन में लापरवाही बरतना अब उनके गले का फांस बन गया है. फिलहाल बस्ती में बने क्वांटम ग्रुप के अध्यक्ष के आवास पर रेट करने पहुंची इनकम टैक्स के अधिकारियों ने बताया कि राकेश श्रीवास्तव अभी हिरासत में है और उनसे पूछताछ जारी है. जब तक सारे तथ्यों की सही से जानकारी सामने नहीं आ जाती कुछ भी कहना जल्दबाजी होगी. इस कंपनी के डायरेक्टर आशीष श्रीवास्तव है चेयरमैन राकेश श्रीवास्तव, दोनों व्यापारी बंधुओ के खिलाफ अब कार्यवाही तय मानी जा रही है.
ये भी पढ़ें: Uttarakhand News: भगवान शिव के ससुराल में शिवरात्रि की पूर्व संध्या पर महाआरती, माता सती ने यहीं त्यागे थे अपने प्राण