UP News:बस्ती में 12 दिनों से लापता हैं गुड़ व्यवसायी, लावारिस हालत में मिली थी स्कार्पियो
Search For Businessman:लावारिस हालत में स्कार्पियो बरामद होने के बाद पीड़ित परिवार ने इसकी सूचना पुलिस को दी. लालगंज थाने में प्राथमिकी देकर दर्ज करायी गई. लेकिन, व्यवसाई का पता नहीं चल पाया है.

Basti Jaggery Trader Missing:उत्तर प्रदेश के बस्ती जिले में एक व्यवसायी का परिवार पिछले 12-13 दिनों से बेहद हैरान और परेशान है. पेशे से गुड़ व्यवसायी रहमतुल्लाह बीते 11 तारीख को किसी को छोड़ने के लिए अपनी स्कॉर्पियो से लखनऊ एयरपोर्ट के लिए निकले थे. इसके बाद आज तक उनका कोई पता नहीं चल सका है. घर वालों को भी उनके गायब होने की जानकारी तब हुई, जब उनकी स्कॉर्पियो फुटहिया ओवरब्रिज पर लावारिस हालत में मिली. इसके बाद से ही व्सवसायी के परिजनों की परेशानी बढ़ी हुई है.
लावारिस हालत में मिली स्कार्पियो
लावारिस हालत में स्कार्पियो बरामद होने के बाद पीड़ित परिवार ने इसकी सूचना पुलिस को दी. इसके बाद लालगंज थाने में प्राथमिकी देकर दर्ज करायी गई. लेकिन, आज तक व्यवसाई का कोई पता नहीं चल पाया है. अब हैरान और परेशान परिजनों ने थक हार कर एसपी से मुलाकात कर उनसे मदद की गुहार लगाई है. इस घटना से व्यवसाई का पूरा परिवार बहुत डरा और सहमा हुआ है. परिवार को डर सता रहा है कहीं उनके साथ कोई अनहोनी न हो जाए. अब देखना यह होगा कि बस्ती पुलिस गायब हुए व्यवसाई को कब ढूंढ कर परिजनों के सुपुर्द कर पाएगी. इधर, व्यवसायी की खोज में परिजन दर—दर की ठोकरें खाने को मजबूर हैं. लेकिन, उनकी परेशानी यह है कि अब तक व्यवसायी का कोई सुराग तक नहीं पता चल सका है.
बोले एसपी, जल्द खोज लेंगे व्यवसायी को
इस मामले को लेकर एएसपी दीपेंद्र चौधरी से बात की गई तो उन्होंने बताया कि सरफराज की तहरीर पर मुकदमा दर्ज किया था है. गुड़ के व्यवसाई रहमतुल्लाह अचानक संदिग्ध परिस्थितियों में गायब हो गए हैं. उन्हे ढूंढने के लिए कई टीमें लगाई गई हैं. सर्विलांस की भी मदद ली जा रही है. उन्होंने कहा कि गुड़ व्यवसायी को जल्द ही खोज निकाला जाएगा. पुलिस इस मामले में गंभीरता से काम कर रही है.
यह भी पढ़ें: UP Budget Session: सीएम योगी ने चुन-चुनकर विरोधियों पर किया वार, 10 प्वाइंट में समझिए विधानसभा का पूरा भाषण
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

