बस्ती: जेई ने बिजली बिल कम करने के नाम पर महिला से की दरिंदगी, कैमरे में कैद हुई करतूत
Basti Rape Case: बस्ती में गाउखोर बिजली उपकेंद्र केंद्र पर तैनात जेई ने अपने पद का दुरुपयोग कर एक महिला के साथ दरिंदगी की. आरोपी जेई की अश्लील वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होते ही हड़कंप मच गया.
Basti News Today: उत्तर प्रदेश के बस्ती जिले के बिजली विभाग में तैनात एक जूनियर इंजीनियर की घिनौनी करतूत ने सबको हैरान कर दिया. जिसकी वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है. इस मामले में पुरानी बस्ती थाने में पुलिस ने रेप के धाराओं में मुकदमा दर्ज कर किया है.
आरोपी जेई को बिजली विभाग ने सरकारी राजस्व में इजाफा करने और जूनियर इंजीनियर को तैनात किया गया है. हालांकि यहां तैनात जेई अपनी नीतियां थोप रहे हैं. आरोपी ने बिजली बिल ठीक करने आई एक महिला का यौन शोषण किया.
गाउखोर में तैनात है आरोपी
बिजली विभाग के जेई रविंद्र कुमार बस्ती के गाउखोर बिजली उपकेंद्र पर तैनात है. पीड़िता को देखने के बाद आरोपी की नियत खराब हो गई. आरोपी ने पहले बिजली मीटर चेक किया और फिर बिजली का बिल कम करने का उपाय ऑफर कर दिया.
जब पीड़िता महिला ने जेई से उपाय पूछा, तो सरकारी योजना को ताक पर रखकर अपनी योजना पेश कर दी. पीड़िता आरोपी जेई रविंद्र कुमार के करतूत से पहले से ही वाकिफ थी, इसलिए उसने घर के कोने में कैमरा लगा दिया. आरोपी जेई की एक-एक करतूत कैमरे में कैद हो गई.
बेहोशी की दवा पिलाकर किया रेप
पीड़ित महिला ने बताया कि बिल कम करने का सुझाव देकर जेई रविंद्र कुमार ने कुछ पीने के लिए दिया. महिला का आरोप है कि जेई की दी हुई चीज पीते ही वह बेसुध हो गई. इसके बाद जेई ने ना सिर्फ उसके साथ रेप किया बल्कि उसकी वीडियो भी बना ली और फिर वह महिला को ब्लैकमेल करने लगा.
आरोपी जेई का पर्दाफाश करने के लिए पीड़िता ने भी बहादुरी दिखाई और एक प्लान बनाया. इसके तहत पीड़िता ने जेई को घर बुलाया और मौके पर पहले कैमरा लगा दिया. इसके बाद आरोपी पीड़िता के घर पहुंचते ही अश्लील करने लगा, उसकी ये हरकते मौके पर लगे कैमरे में कैद हो गईं.इस वीडियो के सामने आते ही शासन प्रशासन में हड़कंप मच गया.
आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज
पुलिस उपाधीक्षक सत्येंद्र भूषण तिवारी ने बताया कि इस मामले की उन्हें शिकायत मिली है. जिसकी जांच कराई गई और जेई रविन्द्र कुमार के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है.
इस संबंध में बिजली विभाग के चीफ इंजीनियर एसके सरोज से जब पूरे प्रकरण को लेकर बात की गई, तो उन्होंने बताया कि पूरे मामले में विभागीय जांच आदेश दिया गया. रिपोर्ट आने के बाद जेई के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी.