Basti News: बस्ती में सोने के आभूषण बदलकर नकली आभूषण देने वाला गिरोह पुलिस के हत्थे चढ़ गया है. जिले के अलग अलग थाना क्षेत्रों में इनके द्वारा कई परिवारों को निशाना बनाया गया. लगातर बस्ती पुलिस की टीम इस गिरोह को पकड़ने के लिए काफी समय से प्रयास कर रही थी, लेकिन पुलिस को कोई सफलता नहीं मिली.


बीते दिन इस गिरोह के सदस्य वाल्टरगंज थाना क्षेत्र में पहुंचे और वहां के बंधुआ गांव में भी परिवार को निशाना बनाया. बर्तन की सफाई और सोने चांदी के जेवरात की सफाई के नाम पर पहले लोगों से जेवरात और बर्तन मांगते और फिर मौका देख सोने के आभूषणों को बदल दिया करते. जब तक लोगों को असली नकली की पहचान हो पाती तब तक यह गिरोह उस स्थान को छोड़ दिया करते थे. 


ऐसे आए पकड़ में


इनके द्वारा घटना करने की नई योजना बनाई जा रही थी कि मुखबिर की सूचना पर पुलिस इन तक पहुंच गई. इन लोगों बाइक से भागने का प्रयास किया तो पुलिस ने डमरुआ जंगल के पास घेरा बंदी कर इन सभी को पकड़ लिया. पुलिस द्वारा की गई पूछताछ में चारों आरोपियों ने अपने जुर्म को कबूल किया. साथ ही हेराफेरी किये गए पीले धातु के आभूषण सहित अन्य सामग्री इनकी निशानदेही से बरामद की गई. 


सभी बिहार के रहने वाले


अपर पुलिस अधीक्षक ने बताया कि मंगलवार को स्वाट टीम व वाल्टरगंज की टीम को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है. जिसमें हेराफेरी कर असली जेवरात को नकली जेवरात से बदलने वाले गिरोह के चार सदस्यों को पकड़ा है. सभी बिहार के रहने वाले हैं. इनके द्वारा कप्तानगंज, नगर व वाल्टरगंज में बर्तन और आभूषण सफाई के नाम पर हेराफेरी की जाती थी.


उन्होंने बताया कि इनके पास से 1.5 लाख के जेवरात सहित 2480 रुपये नगद और सफाई करने वाला केमिकल बरामद किया गया है. इनके आपराधिक इतिहास को भी खंगाला जा रहा है और इन चारों को जेल भेजेने की प्रक्रिया की जा रही है. इस टीम को एसपी द्वारा 10 हजार का इनाम भी दिया गया है. 


ये भी पढ़ें- 


UP Weather Today: यूपी-उत्तराखंड में बारिश बर्फबारी के बाद गुलाबी ठंड ने दी दस्तक, जानें- आज कैसा रहेगा मौसम