UP News: बस्ती के इस गांव में पागल कुत्तों के आतंक से दहशत का माहौल, राहगीरों पर कर रहे हैं हमला
Basti Dog Attack: पागल कुत्तों के आतंक से कवलसिया गांव सहित आसपास के गांव में दहशत का माहौल बना हुआ है. लोग बच्चे और जानवरों की सुरक्षा को लेकर दरवाजे पर लाठी डंडे लेकर रखवाली करने को मजबूर हैं.
Basti News: बस्ती के एक गांव में पागल कुत्ते के हमले में चार लोग घायल हो गए तो वहीं एक बच्चे की हालत गंभीर बताई जा रही है. कुत्ते के आतंक से गांव में दहशत का माहौल बना हुआ है, गांव के लोग घर के दरवाजे पर लाठी डंडे ले कर रखवाली करने को मजबूर हैं. आज कल कुत्तों का आतंक इस कदर है कि बच्चे जवान सभी कुत्तों के शिकार होते जा रहे हैं, स्कूल में पढ़ रहे बच्चों पर भी अब पागल कुत्तों का डर सता रहा है. यह पूरा मामला गौर थाना क्षेत्र के कवलसिया गांव का है, जहां पागल कुत्ते का आतंक इस कदर छाया हुआ कि कुत्ते ने गांव के चार लोगों को काटकर घायल कर दिया. जिसमें 10 वर्षीय बालक को गंभीर अवस्था में सांप्रदायिक स्वास्थ्य केंद्र गौर ले जाना पड़ा.
वहीं इसकी हालत नाजुक देख डॉक्टरों ने जिला अस्पताल रेफर कर दिया. यहीं नहीं वहां से भी डॉक्टरों ने जिला अस्पताल के बाद गोरखपुर मेडिकल कॉलेज के लिए रेफर कर दिया है. पागल कुत्ते के डर से आसपास के गांव में दहशत का माहौल बना हुआ है, पगला कुत्ते ने रास्ते में मिलने वाले लोगों को काटना शुरु कर दिया.
दरअसल गांव के ही निवासी सैयद अली का 10 वर्षीय पुत्र मोहम्मद उमर अपनी मां से मिलने के लिए गांव के उत्तर नहर के किनारे गया हुआ था. पागल कुत्ता बालक पर टूट पड़ा और चेहरा व आंखों को नोच डाला. यही नहीं लोगों के दौड़ने से पहले बच्चे का दाहिने हाथ की दो उंगलियां काट खाया, परिजनों और ग्रामीणों की मदद से घायल बच्चे को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गौर पहुंचाया गया. जहां हालत नाजुक देख जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया, डॉक्टरों ने बच्चे की स्थिति गंभीर देख गोरखपुर मेडिकल कॉलेज भेज दिया. वहीं पागल कुत्ते ने गांव के सुदामा, हासिल, सुभावती को घायल कर दिया.
आसपास के गांव में दहशत का माहौल
पागल कुत्ते के आतंक से कवलसिया गांव सहित आसपास के गांव में दहशत का माहौल बना हुआ है. लोग बच्चे और जानवरों की सुरक्षा को लेकर रात दिन दरवाजे पर लाठी डंडे लेकर रखवाली करने को मजबूर हो गए हैं. जिला अस्पताल के डॉक्टर अवधेश चौधरी ने बताया कि प्रतिदिन 60 से 70 मरीज आ रहे हैं. जिसमें से सिर्फ कुत्ते के काटने से 25 से 30 मरीज आते हैं. बाकी अन्य जानवरों से काटे हुए मरीज आते हैं. अगर महीने की बात की जाए तो 1500 से 1600 मरीज जानवरों के काटने के आते हैं.
खेलने गए बच्चे पर किया हमला
कुत्ते के हमले में घायल मोहम्मद उमर के परिजनों ने बताया कि उमर सिवान में खेलने गया था कि तभी अचानक से एक कुत्ते द्वारा हमला कर दिया गया. इस दौरान कुत्ते ने दो तीन जगह काट कर घायल कर दिया. घायल उमर को हम लोगों द्वारा सीएचसी गौर ले जाया गया लेकिन वहाँ से उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया. हालात नाजुक होने के कारण जिला अस्पताल में उमर का प्रारंभिक उपचार कर उसे गोरखपुर मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया जहाँ उसका इलाज किया जा रहा है.