UP Kuwano River: जीवनदायिनी कही जाने वाले बस्ती की कुआनो नदी धीरे-धीरे नाले में तब्दील होती नजर आ रही है, जिम्मेदार इसे लेकर गंभीर नहीं दिख रहे हैं. यदि ऐसा चलता रहा और समय रहते इस नदी के अस्तित्व को बचाने के लिए कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया तो एक समय ऐसा आयेगा की नदी पूरी तरह से नाले के रूप में तब्दील हो जाएगी. बस्ती की कुआनो नदी का अस्तित्व खतरे में नजर आ रहा है. लगातार अस्पतालों, मैरेज हाल और फैक्ट्रियों से निकलने वाले दूषित जल की वजह से बस्ती की जीवनदायनी कहे जाने वाली कुआनो नदी अब एक गंदे नाले के रूप में तब्दील होती नजर आ रही है.
वहीं अगर बात की जाए नगर पालिका बस्ती परिषद की तो शहर को जल जमाव से मुक्ति दिलाने के नाम पर भले ही करोड़ों रूपए निर्माण आदि के नाम पर खर्च कर दिए गए हो, लेकिन कुआनो नदी को प्रदूषण से बचाने के लिए कोई ठोस कदम नहीं उठाए गए. जिसका नतीजा यह है कि बिना वाटर ट्रीटमेंट के सीधे कुआनो नदी में गंदा पानी गिर रहा है. वहीं नगर पालिका परिषद क्षेत्र के लगभग सवा लाख की आबादी वाले शहर का गंदा पानी बिना वाटर ट्रीटमेंट के सीधे कुआनो नदी में गिराया जा रहा है.
कुआनो नदी नाले में तब्दील
जिससे नदी का पानी दूषित हो रहा है. वहीं यह नदी लोक आस्था का भी केंद्र माना जाता है. चाहे पिंड दान करना हो या कोई और भी धार्मिक कार्य लोग आज भी इसी नदी में स्नान कर करते हैं. छठ के महापर्व में हजारों की संख्या में महिलाएं कुआनो नदी के तट पर इकट्ठा होती हैं और इसी नदी के जल में खड़ी होकर सूर्य को अर्घ्य देती हैं. इसी नदी में शहर का गंदा पानी आकर मिल रहा है. प्रदूषण से मुक्ति दिलाने के नाम पर समाजिक संगठन काम तो कर रही है, लेकिन यह काम सिर्फ समाचार पत्रों में सुर्खियां बटोरने तक सीमित हैं.
हर वर्ष कुआनो आरती का भी आयोजन कराया जाता है, जिसमें जिले के संभ्रात लोग शमिल होते हैं, लेकिन उन्हें इस नदी की दशा दिखाई नहीं देती. नगर पालिका परिषद की अध्यक्ष नेहा वर्मा से जब इसे लेकर बात की गई तो उन्होने बताया कि शासन से स्वीकृति मिलने पर वाटर ट्रीटमेंट लगाया जाएगा. अपने भागीरथ का इंतजार करने वाली कुआनो नदी कब स्वच्छ और साफ होगी, ये बड़ा सवाल है. क्योंकि जिस नदी के पानी से किसान अपने खेतों की सिंचाई करता है उसका साफ असर दिखा रहा है. (मो. शादाब की रिपोर्ट)
ये भी पढ़ें: 'I.N.D.I.A गठबंधन का कैप्टन ही...', आचार्य प्रमोद कृष्णम की कांग्रेस को लेकर बड़ी भविष्यवाणी