Basti News: जमीन विवाद के चलते दबंगों ने की पिटाई, पीड़ित परिवार ने एसपी से मिलकर मदद की लगाई गुहार
UP News: बस्ती में गुंडों ने दिनदहाड़े एक परिवार पर हमला किया, जिसमें सभी घायल हो गए. थानेदार ने मामूली धाराओं में मुकदमा दर्ज किया. जिसके बाद पीड़ित परिवार ने एसपी से मिलकर मदद की गुहार लगाई है.
Basti News: यूपी के बस्ती में गुंडों और माफियाओं के हौसले इस कदर बुलंद है कि वह दिन दहाड़े आम लोगों को पीट-पीट कर अधमरा कर दे रहे हैं. बस्ती जिले से जो तस्वीर सामने आई , वह रोंगटे खड़े कर देने वाली हैं. जिसमें दबंग बेखौफ होकर पीड़ित के घर वालों पर टूट पड़े और लाठी डंडों से मार कर उन्हें देखते ही देखते लहूलुहान कर दिया. इसके बाद पीड़ित परिवार थाने पहुंचा. पीड़ित परिवार का आरोप है कि जब उनका पूरा परिवार लहूलुहान होने के बाद थाने पहुंचा तो हर्रैया थाने के थानेदार ने सुसंगत धाराओं में मुकदमा न दर्ज कर मामले को अल्पीकरण कर दिया गया है और बेहद ही मामूली धाराओं में मुकदमा दर्ज कर खानापूर्ति कर ली.
दरअसल पूरा मामला हर्रैया थाना क्षेत्र के महेवा कुँवर गाँव है,जहां रहने वाले प्रदीप सिंह के परिवार पर इन दिनों दुःखो का पहाड़ टूट पड़ा है. बीते 10 तारीख को प्रदीप दिन में अपने मकान की दीवार को ठीक कर रहे थे कि इतने में ही धर्मराज और उनके छोटे बेटे,पेशे से वकील राजेश सिंह ने मिलकर उनके घर पर धावा बोल दिया और पिता,भाई और छोटे बेटे पर टूट पड़े. वकील साहब ने अपने लोगों के साथ मिलकर लाठी डंडे और धारदार हथियार से हमला कर दिया. जिससे परिवार के सभी सदस्यों को गंभीर चोटें आईं हैं. पीड़ित परिवार ने यह भी बताया कि जमीन को लेकर अक्सर हमारे साथ गालीगलौज करते रहते है.
'धाराओं में बढ़ोत्तरी की जाएगी'
जिसके बाद पीड़ित परिवार एसपी से मिला और एसपी से अपनी आपबीती सुनाई. एसओ हर्रैया की करतूत को उजागर करते हुए अपने साथ हुई घटना पर न्याय की गुहार लगाई.अब देखना यह होगा कि उच्चाधिकारियों के बाद क्या दबंगों पर हर्रैया पुलिस कोई कार्रवाई कर पाती है और पीड़ित को न्याय दिला पाती है ये तो आने वाला वक्त बताएगा. डीएसपी संजय सिंह से जब इस बारे में बात की गई तो उनका कहना था कि शिकायत के आधार पर मुकदमा दर्ज किया गया है, चोटिल लोगों की मेडिकल रिपोर्ट आने पर धाराओं में बढ़ोतरी की जाएगी. पुलिस पूरी निष्पक्षता के साथ दोषियों के खिलाफ कार्रवाई कर रही है.
ये भी पढ़ें: वाराणसी में देव दीपावली देखने उमड़ेंगे लाखों श्रद्धालु, काशी में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम